भिलाई 9 जनवरी। आदिवासी बालक छात्रावास दुर्ग के1974=85 बैच के छात्रावास परिवारों द्वारा 25 वा मिलन समारोह सिल्वर जुबली मनगट्टा में मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में इस छात्रावास में पले बड़े इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर उपस्थित थे। जिसका सभी छात्रावास परिवार ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने छात्रावास के बिताए पलो को याद किया सन 1999 से हम लोग लगातार विभिन्न जगह पर मिलन समारोह मनाते आ रहे हैं। सर्वप्रथम खरखरा बांध से शुरू किए थे फिर तांदुला गोंदली गंगरेल माडम सिल्ली इत्यादि जगहों पर सह परिवार मिलन समारोह के रूप में आपस में मिलते रहे और बीते पलों को याद करके एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते बांटते आज मनगट्टा में हमारा 25 वा सिल्वर जुबली कार्यक्रम संपन्न हुआ। सेवा निवृत हुए श्रीमती लक्ष्मी ताराम को साल और श्रीफल और मेमोंटो देकर सम्मान किया। जिसमें श्री एस एल देवदास, आर एस नायक,( से. नि .डी आई जी) सुरेश ठाकुर , बी एस नायक, पंडित चूरेंद्र, एच एल दूधकौरव, राय सिंह ठाकुर, दद्दू राणा, सुभाष मंडलोई, लेखराम ध्रुव, पलटू ठाकुर, युगल किशोर, पौसार्य, पुनाराम भेड़िया, गोविंद ढाले, मंगिया राम, बसंत अंधारे, यू एस ठाकुर, सी आर देवहरे, जी आर ठाकुर, दीपेश कृपाल, नोहर सिंह ठाकुर, नारद ठाकुर, लव कुश नायक, दिगेष चुरेंड, श्री चौरसिया जी, मन्नू राम ठाकुर, आदि समस्त परिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हुमन लाल दुधकौरव एडमिन एवम धन्यवाद श्री बी एस नायक द्वारा समाप्त किया गया।
[URIS id=9218]