भिलाई। 02 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया ने समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को नूतन वर्ष में एक जुट होकर स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने एंव निःस्वार्थ भाव से सेवा देने संकल्प दिलाया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ओर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के निर्देश ओर योजनाओं को क्रियान्वित करने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पूरी तरह से एनर्जेटिक रूप से स्वास्थ्य सेवाएं हितग्राहियों को निःस्वार्थ भाव से देकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रस्तावित लक्ष्यों को प्राप्त करेगा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल संवेदनशील एवं कार्य के लिए पहचाने जाते हैं हम सभी स्वास्थ्य कर्मचारी शासन की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को धरातल पर कियान्वयन करने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे हम पीड़ित मानवता के सेवक है सभी स्वास्थ्य कर्मचारी को स्वास्थ्य के प्रति, अपने मरीजों की देखभाल काउंसिलिंग ओर इलाज के प्रति जागरूक होकर सेवा देने चाहिए कार्यक्रम में आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कु के वाणी, स्टाफ नर्स श्रीमती पोमेश साहू, नेत्र चिकित्सा अधिकारी श्रीमती जसविंदर कौर विरदी, फार्मासिस्ट श्रीमती स्मिता बागडे, श्रीमती तृप्ति चंद्राकार, स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती वेगु गवेल, उषा वर्मा, पी स्वामी, संध्या वर्मा, जे एस ए चम्पा कली सोनी, मीरा साहू, ड्रेसर समीर रात्रे, हिमांशु सूर्य वंशी शामिल थे।
[URIS id=9218]