भिलाई। 04 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव का नागरिक अभिनंदन हुडको वासियों द्वारा हुडको मिलन चौक के पास स्थित सियान सदन में बडे ही हर्षोल्लास के साथ किया गया , गौरतलब है की विधायक निर्वाचित होने के बाद नागरिकों से भेंट मुलाकात हेतू पहली बार हुडको पंहुचे थे। चुनाव के दौरान एक टीम वर्क के साथ कार्य किये जाने एंव हुडको से संतोषजनक परिणाम मिलने पर सभी लोगो का अभार व्यक्त किया एंव आश्वासन दिया की आगे भी हुडको के स्थानीय रहवासियों के आवश्यकता के अनुसार, जिस तरह से चौबीस कमरे वाला सर्व मांगलिक भवन एंव फ्लड लाइट क्रिकेट स्टेडियम एंव डोम शेड का निर्माण हुडको वासियों की मंशा के अनुरूप हुआ है उसी तरह से आगे भी हुडको के विकास के कार्य उनकी प्राथमिकता में होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी ने कहा कि पहली बार हुडको मे इतने बडे स्तर के कार्य हुए है और आगे भी हुडको के नीतिगत कार्यों के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस प्रमुख श्रीमती दानेशवरी साहू, आर बी के राव, गुरलिन सिंह, रमेश टहनगुरिया, घनश्याम सोनी, ए के ठाकुर, पी श्रीनिवास, दलजीत सिंह रैना, अरूण ठवकर, एच सी अहिरवार, दीपांकर दास, नेमीचंद शर्मा, विजय मंढरिया,आशीष नंदी,के मधुलाल, अनिल झा, कुंती साहू, पार्वती देशमुख, ललिता साहू,डामन साहू,पुष्पा डरसेना, सुलोचना साहू, मंजुलता अग्रवाल, गंगा सिन्हा, प्रिती अग्रवाल, किरण सोनी, सी अनिल, बी एल मालवीय, एम रवि, बी एल बुर्रा, एस के कोपरकर, जेमसन, मुकेश कुमार दुग्गल, सतीश श्रीवास्तव, अब्दुल जावेद, अमरनाथ साहू, लोकेश साहू, पी पी विश्वास, गौरव गौण, सुशांत ढांडे, अब्दुल सुभानी, सलिन कुरूप, आदि उपस्थित थे।
[URIS id=9218]