भिलाई। 04 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : पल फाउंडेशन के द्वारा ओएनजीसी के आर्थिक सहयोग से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सोलर लाइट लगाने की पहल की गई है। आज राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरोज पांडे ने कालीबाड़ी मैदान में सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सोलर लाइट की लंबे समय से मांग थी। इस क्षेत्र के विकास में एक नई कड़ी जुड़ी है। कई बार किसी कारणवश हर क्षेत्र में बिजली पहुंचाना संभव नहीं होता, ऐसी जगह को रोशन करने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। एक क्षेत्र के विकास के लिए एक अच्छी सौगात है और पर्यावरण के लिए भी बेहतर है आगे आने वाले समय में अन्य जगहों पर भी इस तरह की इको फ्रेंडली लाइट लगाने की पहल की जाएगी। इस दौरान कई लोगों ने मंच पर आकर सौर ऊर्जा लाइट के संबंध में अपने अनुभव भी साझा किए हैं।
[URIS id=9218]