• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

बिलासपुर पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरणों में लिप्त नाबालिक बच्चों पुनर्वास के लिए दिशांत:नव नभ की ओर का किया गया उद्घाटन

बिलासपुर पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरणों में लिप्त नाबालिक बच्चों पुनर्वास के लिए दिशांत:नव नभ की ओर का किया गया उद्घाटन

बिलासपुर। 07 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, यूनिसेफ और सीएसजे के अधिकारियों द्वारा 06 जनवरी को अपराधी प्रकरणों में लिप्त नाबालिक बच्चों के लिए पुनर्वास, पुनर एकीकरण और समर्थन की पहल के साथ दिशांत:नव नभ की ओर का उद्घाटन किया गया। यह एक कॉउंसलिंग एवं बहुउद्देश्यीय केंद्र के रूप में निजात अभियान।के अंतर्गत चलाये जा रहे बच्चों के डायवर्जन प्रोग्राम के तहत प्रारंभ किया गया। बिलासपुर पुलिस, यूनिसेफ एवं सीएसजे का सामूहिक प्रयास किया गया बच्चों के डायवर्जन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
1 जून, 2023 से, बिलासपुर पुलिस, यूनिसेफ और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस (सीएसजे)  निजात अभियान के अंतर्गत बिलासपुर जिले को डायवर्जन पहल के लिए एक मॉडल में बदलने के उद्देश्य से सक्रिय रूप से लगी हुई है। डायवर्जन कार्यक्रम का उद्देश्य अपराधी प्रकरणों में लिप्त नाबालिक बच्चों को महत्वपूर्ण सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना  है ताकि बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य तैयार किया जा सके। इसने बच्चों की कॉउंसलिंग एवं बेहतर मार्गदर्शन लिए एक अलग सुरक्षित स्थान की आवश्यकता को रेखांकित किया जहां उन्हें संस्थागतकरण की आवश्यकता के बिना गतिविधियों में शामिल किया जा सके अतः “दिशांत: नव नभ की ओर”  का आज 06 जनवरी 2024 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, यूनिसेफ और सीएसजे के अधिकारियों द्वारा उदघाटन किया गया। इसके साथ ही डायवर्सन से सम्बंधित बिलासपुर में हुए कार्यक्रम की रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया।
दिशांत की कल्पना कमजोर बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियों की एक श्रृंखला की पेशकश करने वाले एक स्वर्ग के रूप में की गई है, साथ ही उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, खेल और विभिन्न विकास संबंधी चिंताओं को पूरा करने वाले स्थानीय संसाधनों से भी जोड़ा गया है। इसके अलावा, यह बच्चों और उनके परिवारों दोनों के लिए एक परामर्शी मंच के रूप में कार्य करता है, जो विकास और समर्थन के लिए अनुकूल पारिवारिक माहौल को बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम में अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर ने दिशांत सेन्टर को एक अभिनव पहल के रूप में बताते हुए आगामी समय मे इसकी उपयोगिता बताई। संतोष सिंह एसपी बिलासपुर ने निजात अभियान के अंतर्गत किये गए डायवर्जन कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए बताया कि सिस्टम में आये हुए अपराधी प्रकरणों में लिप्त नाबालिक बच्चों के लिए दिशांत सेन्टर की आवश्यकता थी जहां कॉउंसलिंग एवं अन्य गतिविधियों में बच्चों को डायवर्ट किया जा सके। विशाल वासवानी, आपातकालीन अधिकारी, यूनिसेफ ने बिलासपुर में प्रारंभ किये गए दिशांत सेन्टर  के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया ।इसके अलावा कार्यक्रम में उर्वशी तिलक, निदेशक – रिस्टोरेटिव प्रैक्टिसेज एंड प्रोग्राम्स, सीएसजे गीतंजोली दासगुप्ता, राज्य सलाहकार- बाल संरक्षण, यूनिसेफ,रामनारायण वर्मा, तकनीकी विशेषज्ञ, सीएसजे विभिन्न ngos जैसे सक्षम आदि से विशेषज्ञ शामिल हुए।

[URIS id=9218]

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *