• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन विसंगति को लेकर महासमिति का बैठक,,, कई अहम मुद्दे पर निर्णय: असलम

स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन विसंगति को लेकर महासमिति का बैठक,,, कई अहम मुद्दे पर निर्णय: असलम

भिलाई तीन 7 जनवरी 2024।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की महासमिति की बैठक रायपूर कार्यालय में  संरक्षक ओ पी शर्मा एंव प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा की उपस्थिति में रखी गई। जिसमें नये सदस्य बनाने के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों की वेतन विसंगति पर शासन का ध्यान आकर्षित करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी जो स्वयं अथवा परिवार के सदस्यों के बीमार होने पर राज्य एवं राज्य के बाहर उपचार कराएं उनका चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल जो राज्य स्तर पर लंबित है, उसको तत्काल दिलाए जाने निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जीवन दीप समिति के कर्मचारियों को नियमित करने, स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालकों को समय मान वेतनमान दिए जाने, ड्रेसर जो 2006 के पूर्व प्रदेश में पदस्थ हैं उन्हें प्रदेश में समयमान वेतनमान नहीं मिलता है। जबकि 2006 के बाद मिल रहा है बड़ी विसंगति है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सीएचओ द्वितीय एएनएम ओर एएनएम स्टाफ नर्स लैब टैक्नीशियन, जे एस ए जैसे पदों पर 27% प्रतिशत अन्य विभागों के भांति बढा हुआ। वेतनमान देने स्वास्थ्य मंत्री को विसंगति पर पूर्ण जानकारी देकर निराकरण करते हुए अन्य विभागों के भांति 27% बढा हुआ वेतन देने मांग रखी जाएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बैठक में निर्णय लिया गया है कि समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कियान्वयन करने सभी स्वास्थ्य कर्मचारी पूरे लगन से काम करते हुए शासन की हर में पूर्ण सहयोग करेंगे। बैठक में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, महामंत्री सैय्यद असलम, अश्वनी गुर्देकर ,अनिल पांडेय,उप प्रातांध्यक्ष एस पी देवांगन, प्रमेश पाल, नर्सिंग प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनैना सिंह,पी सी जेम्स, सीएचओ प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार, बीईटीओ प्रकोष्ठ के संयोजक बी एल वर्मा , लिपिक प्रकोष्ठ के संयोजक बी के शुक्ला ,संभागीय अध्यक्ष अजय नायक, श्यामा प्रसाद तिवारी , रायपूर संभागीय अध्यक्ष सुमीत दुबे, विकास कुमार यादव, डेंटल कॉलेज अध्यक्ष सतीश पसेरिया,एस एस सोनी , भूपेंद्र राय,उप प्रातांध्यक्ष अन्नू राव, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती विभा राय, पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक राकेश तिवारी,दुर्ग जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता, श्रीमती गीता तिवारी, रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ संयोजक संतोष देवांगन, नेत्र सहायक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष क्षितिज साहू ,मानसिक चिकित्सालय अध्यक्ष श्रीमती डा दीप्त धुरंधर, मेकाहारा अस्पताल के अध्यक्ष सुजीत पाल , लक्ष्मी बैनर्जी, संतोष गिरी,चेतन सिंह, आयुर्वेद प्रकोष्ठ के विनोद मटाले सरस्वती वर्मा, एन एच एम की धनेश्वरी, जीवन दीप समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रकोष्ठ के ईश्वर साहू,सभी प्रांतीय संयोजक प्रांतीय पदाधिकारी सभी जिला अध्यक्ष गण, सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

[URIS id=9218]

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *