रायपुर 8 जनवरी 2024। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का आज सुबह निधन हो गया है। श्री बघेल का 3 माह से श्री बालाजी अस्पताल रायपुर में उपचार के लिए भर्ती थे। उन्हें मस्तिष्क और रीड की हड्डी में परेशानी थी जिसका इलाज कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक नंदकुमार बघेल के पार्थिव शरीर को पाटन सदन रायपुर में रखा गया है 10 जनवरी को गृह ग्राम में अंत्येष्टि का कार्यक्रम किया जावेगा। विदेश से उनकी पुत्री के आने के बाद ही कार्यक्रम संपन्न होगा।
[URIS id=9218]