भिलाई। 08 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक व स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्यवक जगदीश पटेल, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्यवक संजय चौबे, महिला सह समन्यवक सुमन मुथा, प्रांत कोष प्रमुख मावजी भाई पटेल, जिला सह संयोजक मोहन बागुल, प्रांत संघर्षवाहनी प्रमुख दिनेश पाटील, ने आज दुर्ग में स्वावलंबी भारत अभियान के कार्य को गति देने के लिए बिसराराम यादव पूर्व प्रान्त संघचालक के साथ उनके दुर्ग स्थित निवास में विस्तार पूर्वक चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया ।
इसी कड़ी में टोली द्वारा शिल्प ग्राम थानौद में शिल्पकारों से मुलाकात कर माटीशिल्प में हो रहे इनोवेशन पर चर्चा की, चर्चा के दौरान शिल्पकार राधेश्याम चक्रधारी, लोकेश चक्रधारी ने बताया की शिल्पकारों का कार्य सीजनल है इस पर स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्यवक जगदीश पटेल, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्यवक संजय चौबे ने बताया की भारत सरकार लगातार शिल्पकारो के लिए नई डिजाइन एवं नए उत्पादों को लेकर चिंता कर रही है एवं सफलता भी मिली है, इसे हम बारह महीने विक्रय कर सकने वाले उत्पादों का निर्माण कर अपनी आमदनी कैसे बढाए इसके लिए विभिन्न प्रकार के उत्पादों के लिए खादी ग्रामो उधोग का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वावलंबी भारत अभियान के तहत् एक वृहत कार्यशाला कराई जायेगी !
इसी तारतम्य में महिला सह समन्यवक सुमन मुथा ,प्रांत कोष प्रमुख मावजीभाई पटेल, ने बताया की आज दुर्ग में मकर संक्रांति एवं नववर्ष 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए इस कार्यक्रम का आयोजन स्वावलंबी भारत अभियान, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(महिला इकाई) (युवा इकाई) कैट दुर्ग जिला इकाई के सहयोग से सिटी सेंटर माल दुर्ग में किया गया जिसमें 31 महिला उधमियों ने अपने द्वारा बनाये गए विभिन्न उत्पादों का स्टाल लगाया जिसमें शहर की आमजनता ने जमकर खरीददारी की ।
स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्यवक जगदीश पटेल, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्यवक संजय चौबे ने उपस्थित महिला उधमियों को स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा विभिन्न जिलों में महिला उधमिता को बढाने एवं स्वावलंबन को बढाने के लिए समय समय पर लगातार स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसका आम जनता में भरपूर प्रतिसाद भी मिल रहा है, दुर्ग जिले में शीघ्र ही स्वदेशी मेला एवं इंडस्ट्रियल एक्सपो को लेकर एक योजना बनाई जा रही है ।
[URIS id=9218]