भिलाई। 11 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : सीए ब्रांच भिलाई द्वारा कला मंदिर सिविक सेंटर में एक दिवसीय बिजनेस मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री, आईएएस ओपी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी उपस्थित रहे। भिलाई ब्रांच एवं सिकासा भिलाई तथा बिलासपुर ब्रांच व सिकासा बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सीईओ, सीएफओ एवं व्यापारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा किलॉन्ग टर्म विजन के साथ भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र कैसे बने। भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी जर्नी को कैसे पूरा करे, इस तरह के बड़े रोड मैप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। इस जर्नी में छत्तीसगढ़ बेहतर कंट्रीब्यूशन कैसे दे सकता है, जहां आज 5 लाख करोड़ की जीडीपी है उसे 10 लाख करोड़ की जीडीपी कैसे पहुंचाना है, इस दिशा में अत्यधिक सुधार एवं बड़ी मेहनत की जरूरत है। छत्तीसगढ़ को 5 लाख करोड़ की जीडीपी से 10 लाख करोड़ की जीडीपी कैसे पहुंचाएं इस पर पूरे सीए समुदाय, एंटरप्रिन्योर समुदाय एवं व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है। सीए सदस्य एवं व्यापारीगण मिलकर किस तरह अर्थव्यवस्था की ग्रोथ में अपना योगदान दें हमें तय करना है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि चेम्बर के माध्यम से हमारा पूरा प्रयास है कि हम देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में सीए मनीष डाफरिया, इंदौर, सीए विशाल पोद्दार मुंबई एवं सीए बिवोर कुमार रायपुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिन्होंने व्यापार में प्रगति एवं व्यापार के दौरान आने वाले समस्याओं के समाधान के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी। कार्यक्रम में ब्रांच चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के सीईओ, सीएफओ एवं व्यापारियों की बिजनेस मीट था। जहां सीए और व्यापारी एक साथ मिलकर देश की अर्थव्यवस्था की उन्नति में किस प्रकार अपना योगदान दे सकें, इस पर चर्चा करना था। कार्यक्रम में सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए दुर्गेश काबरा, सीए अभय छाजेड़, सीए अनुज गोयल उपस्थित थे। कार्यक्रम में संयोजक सीए लेखवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भिलाई ब्रांच वाइस चेयरमेन सीए राहुल बत्रा, सेक्रेटरी सीए अंकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष सीए सूरज सोनी, सिकासा चेयरमेन सीए शिव चौधरी, पूर्व चेयरमेन सीए प्रदीप पाल, बिलासपुर ब्रांच चेयरमेन सीए संजय कुमार मिश्रा, सीए रजत अग्रवाल, सीए पंकज जजोड़िया, सीए आभास अग्रवाल, सीए उदित सोनी, सीए अंशुमन जजोड़िया सहित ब्रांच के पूर्व चेयरमेन सीए पदम बरड़िया, सीए संजीव अग्रवाल, सीए जेएल जैन, सीए एनके टांक, सीए नवीन जैन एवं बड़ी संख्या में सीए सदस्य व व्यापारीगण उपस्थित थे।
[URIS id=9218]