भिलाई। 13 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : बैप्टिस्ट चर्च भिलाई बैप्टिस्ट यूथ फेलोशिप एवं भिलाई दुर्ग के समस्त मसीही समाज के सौजन्य से राज्य स्तरीय क्रिश्चियन फेलोशिप क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन हुडको स्थित रावण मैदान के टेनिस बॉल किक्रेट स्टेडियम में आयोजित किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 16 टीमों ने भाग लिया। इस क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन समारोह बैप्टिस्ट चर्च भिलाई के पास्टर रेव्ह. के. अजय की प्रार्थना से प्रारंभ किया गया एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता बैप्टिस्ट चर्च भिलाई के अध्यक्ष एम. जोनाथन ने की। इस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसीही समाज की ओर से जनप्रतिनिधि एवं भिलाई नगर पालिक निगम के एम. आईसी. मेम्बर ( राजस्व विभाग) सीजू एन्थोनी थे। सचिव पी. जोशवा एवं कोषाध्यक्ष जी. डी. राजू ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया मुख्य अतिथि सीजू एन्थोनी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये अपने उद्बोधन में आयोजन समिति सदस्यों की सराहना की एवं टुर्नामेंट की सफलता की शुभकामनाएँ दी, उन्होनें युवाओं से कहा कि खेल-कुद एवं प्रतिस्पर्धा व्यक्तित्व को निखारने एवं व्यक्ति को अनुशाषित करने के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमें युवा शक्ति एवं प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है जो समाज के उत्थान एवं सकारात्मक दिशा में युवा उर्जा को दिशा दिखाने का कार्य करता है। सभी युवाओं को अच्छी खेल भावना के साथ खेलने एवं जीतने की शुभकामनाएँ दी। इस उद्घाटन समारोह का संचालन के. जोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य एन. सालोमन, वाई. किरण, एम. प्रशांत, जी. अजय, वाई. इस्रायल, के. रामू एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 14 जनवरी 2024 को फाईनल मुकाबला एवं पुरूस्कार वितरण समारोह होगा।
[URIS id=9218]