भिलाई। 13 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : कालीबाड़ी सेक्टर 06 में 14 से 15 जनवरी तक दो दिवसीय पौष मेला तथा मध्य ओपन वोकल म्यूजिक प्रतियोगिता ग्रुप ए 6 से 12 वर्ष , ग्रुप बी 13 से 18 वर्ष , ग्रुप सी 19 एवं ओपन आयु वर्गों में आयोजित किया गया है। पौष मेले में शांति निकेतन के पौष नृत्य , बाउल फैंसी ड्रेस गाना , समूह गान के साथ बंगाली पौष महास्पेशल व्यंजन में गुड़ के मिठाई, चूसी पीठे, दुध पुली, पाटी साप्टा, भुजा पीठे एवं बंगाल की प्रसिद्ध साड़ीय उपलब्ध रहेगा।
[URIS id=9218]