• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिक युवकों के हत्या की गुत्थी उलझी, प्रेम प्रसंग के चलते साथ में पढ़ने वाले नाबालिक युवकों ने ही अन्य के साथ मिलकर की हत्या, कुल पांच आरोपी गिरफ्तार

स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिक युवकों के हत्या की गुत्थी उलझी, प्रेम प्रसंग के चलते साथ में पढ़ने वाले नाबालिक युवकों ने ही अन्य के साथ मिलकर की हत्या, कुल पांच आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। 15 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिक बालकों के हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकला और हत्या करने वाले आरोपी भी एक ही स्कूल में पढ़ने वाले पढ़ने वाले निकले। हत्या में शामिल तीन नाबालिक बालको सहित दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद नाबालिक आरोपियों को बाल संप्रेषण गृह एवं अन्य दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ज्ञात हो की 07 जनवरी को रात को ग्राम सलखन से 10:30 बजे अचानक दो नाबालिक युवक लापता हो गए जिनके परिजनों ने आसपास तलाश करने के बाद 09 जनवरी को पुलिस में गुम इंसान की शिकायत दर्ज कराया जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी इस बीच 12 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बरभांठा नहर पुल में नहर के अंदर पानी में एक युवक का शव बहकर आकर फंसा है जिसे पुलिस ने बाहर निकाला वह लापता बालक का शव निकाला इसके बाद पुलिस ने नहर में तलाशी अभियान चलाया तो दूसरे बालक का शव भी मिल गया। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिक युवक से पूछताछ किया गया जिस पर उसने अपना अपराध कबूल कर साथ में अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की जानकारी दी जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में संलिप्त दो अन्य नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों एवं नाबालिग बालकों से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड एवं पाईप, हत्या के दौरान पहने कपडे, शव को छुपाने में प्रयुक्त धान का पैरा, घटना स्थल से शवों के बल्ड सैम्पल, मोबाईल एवं अन्य सामाग्री जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 363, 302, 201, 120बी, 147, 149, 325 भादवि के तहत्  कार्यवाही की जा रही है।
मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन के दो बालक 07 जनवरी को रात्रि 10 बजे के बाद से अचानक गुम हो जाने तथा परिजनों द्वारा आसपास ढूंढने के पश्चात् 09 जनवरी को नाबालिक बालकों के गुम होने की सूचना पर थाना शिवरीनारायण में अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। जिनकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि इसी दौरान विवेचना 12 जनवरी को सूचना मिली कि ग्राम बरभांठा नहर पुल में नहर के अंदर पानी में एक व्यक्ति का शव सेमरा से गोदना की तरफ आ रही नहर में पानी खुल जाने से बहकर आकर फंसा है, जिसे बाहर निकाल कर पंचनामा कार्यवाही दौरान शव की पहचान गुम नाबालिग के रूप में हुई जिसकी हत्या कर नहर में छुपाने का प्रयास किया गया था। दूसरे गुम हुए बालक की भी तलाश की गई। जिसका शव उसी नहर में पोडी डबरी फॉल पुल के पास कचरे के साथ फंसा मिला दोनों की हत्या की आशंका पर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट अनुसार सिर में घातक चोट पहुचाने से सिर फटने के कारण मृत्यु होने से उक्त प्रकरण में धारा 302,201 भादवि समाहित कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान रास्ते के सी.सी.टी.व्ही फूटेज एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा तथा मुखबीर की सहायता से एक नाबालिग बालक A को सादे वेश भूषा में उनके परिजनों के समक्ष पूछताछ किया गया जिसने बताया कि स्वयं तथा मृतक दोनों ही अपने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक प्रेमिका…. को चाहते थे, जिससे आपस में मनमुटाव था. जिसके चलते नाबालिग बालक A तथा अन्य दो नाबालिग बालक B एवं C तथा मुख्य आरोपी हेंमत प्रसाद बंजारे पिता सुकालू प्रसाद बंजारे 21 वर्ष, प्रभात भैना पिता आनंद राम भैना 19 वर्ष दोनों निवासी टंकी के पास नहर पार बरभांठां थाना नवागढ के बताये अनुसार तथा पूर्व में निर्धारित योजना अनुसार मृतक नाबालिग को उसके प्रेमिका …….. से मिलाने हेतु रात्रि 10.30 बजे लगभग ग्राम बरभांठा के पानी टंकी के पास से सेमरा की ओर सूखी नहर तीसरे फॉल के पास बुलाया गया, सभी योजना अनुसार नहर के झाडियों में लोहे की राड तथा पाईप लेकर छुपे थे नाबालिग बालक  के द्वारा दोनो मृतकों के निर्धारित स्थान पर बुलाकर आने पर आरोपियों एवं नाबालिग बालकों द्वारा लोहे की रॉड एवं पाईप से दोनों के सिर में प्राण घातक प्रहार कर हत्या कर नहर के फॉल में दोनों के शवों को गढढे् में डालकर उपर से पास के खेत से धान का पैरा लाकर ढ़क दिये तथा मृतक के मेाटर सायकल को घटना स्थल से लगभग 02 किमी. मुडपार रोड के किनारे तालाब में छिपा दिये तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाईप, मोबाईल, पहने अपने-अपने कपडे़ कोे अपने-अपने घर में छिपा दिये, जिनकी आरोपियों एवं नाबालिग बालकों द्वारा बताये अनुसार गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही एवं विवचेना की जा रही है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा नाबालिग बालकों को न्यायालय के आदेशानुसार बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया। आरोपियों एवं नाबालिग बालकों से धटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड एवं पाईप, हत्या के दौरान पहने कपडे, शव को छुपाने में प्रयुक्त धान का पैरा, घटना स्थल से शवों के बल्ड सैम्पल, मोबाईल एवं अन्य सामाग्री जप्त किया गया। आरोपियों विरूद्ध थाना शिवरीनारायण के अपराध क्रमांक 17/2024 एवं 18/2024 धारा 363, 302, 201, 120बी, 147, 149, 325 भादवि के तहत् की जा रही है कार्यवाही।इस प्रकार थाना शिवरीनारायण क्षेत्रांतर्गत दो बालकों के अंधे कत्ल के गुत्थी को सुलझाने में सायबर सेल के निरीक्षण प्रवीण कुमार द्विवेदी, उप निरी. पारस पटेल, प्र.आर राजकुमार चंन्द्रा, बलबीर सिंह, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक अर्जुन यादव, थाना प्रभारी मुलमुला सागर पाठक, चौकी प्रभारी पंतोरा दिलीप सिंह, थाना प्रभारी शिवरीनारायण से निरीक्षक अशोक द्विवेदी, प्रधान आरक्षक तारिकेश पांडे आरक्षक श्रीकांत सिंह , थाना चाम्पा के सउनि रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. विरेन्द्र टण्डन का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक :  17/2024 एवं 18/2024
धारा :  363, 302, 201, 120बी, 147, 149, 325 भादवि
आरोपियों का नाम :
1:-हेमंत प्रसाद बंजारे पिता सुकालू प्रसाद बंजारे 21वर्ष
2:-प्रभात भैना पिता आनंद राम भैना 19वर्ष
3:- 03 विधि से संघर्षरत बालक

[URIS id=9218]

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *