दुर्ग। 19 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश ) : चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कचांदुर दुर्ग की प्रबंधकारिणी स्वशासी समिति की बैठक आज महाविद्यालय के सभा कक्ष में संभागायुक्त एस. एन. राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी उक्त बैठक में सम्मिलित हुई। बैठक में एजेंडावार चर्चा करते हुए चिकित्सा महाविद्यालय के समस्याओं की समाधान के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। सड़क, रोशनी की व्यवस्था के साथ अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किये जायेंगे। शहर से महाविद्यालय/ चिकित्सालय तक सुविधा जनक आवागमन हेतु सिटी बस संचालन की जायेगी। चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संम्बद्ध चिकित्सालय की 23 स्टॉफ नर्स की संविदा सेवा अवधि मार्च तक 3 माह बढ़ाई गई है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता को उक्त स्टॉफ नर्सों से सेवाएं पुनः प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये हैं। कमीश्नर श्री राठौर ने आस्वस्त किया की चिकित्सा महाविद्यालय की समस्याओं की समाधान के लिए प्रशासन हर संभंव सहयोग करेगी। चिकित्सालय में मरीजों की उपचार के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होना चाहिए। चिकित्सालय परिसर में वाहन पार्किंग एवं मरीजों के परिजनों की ठहरने की व्यवस्था, सर्व-सुविधा युक्त रेस्टोरेंट, दवाई की दुकान के साथ ही चिकित्सालय का सभाकक्ष भी व्यवस्थित हो। संभागायुक्त ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को बेहतर कार्य योजना के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने निर्देशित किया। उन्होंने महाविद्यालय के अधिष्ठाता से कहा की चिकित्सालय का ओ-टी बंद नहीं होना चाहिए। चिकित्सालय के लिए 15 स्टॉफ नर्स की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर दर पर की जायेगी। वहीं 50 स्टॉफ नर्स हेतु प्रस्ताव अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण को भेजे जोयेंगे। संभागायुक्त श्री राठौर ने कहा कि चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं से लोगों को अवगत कराने क्षेत्र के बडे़ गावों में चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाये। शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार भी किया जाए। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में सौंदर्यीकरण हेतु अधिक से अधिक उद्यानिकी पौधे रोपण पर जोर दिया। समिति की विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के दौरान कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी नें अधिक्षणयंत्री कंस्ट्रक्शन एवं लाईन मेन्टेनेंश को महाविद्यालय में स्थापित उच्चदाब लाईन को अन्यत्र स्थापित किये जाने हेतु तहसीलदार के साथ स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि ड्रेनेज व्यवस्था के तहत् चिकित्सालय का वेस्ट पानी जिस नाला के माध्यम से निकाल रहे हैं, उससे ग्रामवासी प्रभावित न हो सुनिश्चित कर लंेे। कलेक्टर ने महाविद्यालय परिसर में पूर्व में निजि प्रबंधन के समय स्थापित आइडिया फोन के टॉवर को हटाने के संबंध में कहा कि बीएसएनएल के अधिकारियों से चर्चा उपरांत आवश्यक पहल हेतु निर्देश दिए जायेंगे। बैठक में समिति को प्राप्त बजट एवं व्यय पर भी चर्चा की गई है। बैठक में चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी. के. पात्रा, सीएमएचओ डॉ. जे. पी. मेश्राम तथा लोकनिर्माण विभाग, छ.ग. विद्युत कंपनी लिमिटेड के अधिकारी और चिकित्सालय के समिति सदस्य चिकित्सक उपस्थित थे।
[URIS id=9218]