भिलाई। 24 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : सत्संग विहार पंचशील नगर चरोदा भिलाई में ठाकुर अनुकुलचंद् महराज का 136 वा जन्म महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से लेकर शाम तक चले कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दुर्ग जिले के महिला पुरुष अनुयायी भाग लिए । उषा किरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत में ठाकुर जी की प्रार्थना के साथ हुई , इसके बाद ठाकुर जी का प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सत्संग गुरु बहने गाजा बाजा के साथ ठाकुर जी का कीर्तन एवं नाचते हुए क्षेत्र का भ्रमण किए । इसके उपरांत प्रार्थना सभा, धर्म सभा और भंडारा का आयोजन किया गया । इस मौके पर अनुयायी एवं ऋतिको ने ठाकुर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । संध्या बेला में सामूहिक प्रार्थना की गई , प्रार्थना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । इसमें महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने कला की प्रस्तुति दी ।
[URIS id=9218]