भिलाई। 30 जनवरी, 2024, ) सीजी संदेश) : भिलाई वैशाली नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 28 जनवरी दिन रविवार को आयोजित दुर्ग जिला स्तरीय फूल कॉन्टेक्ट कराते, कारा- कु- जू- बो- काई-कान- कराते, का एक दिवसीय शीतकालीन मार्शल आर्ट शिविर संस्था के डायरेक्टर सेनसाई गिरी राव के मार्ग दर्शन में संस्था के ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमे लगभग तीन सौ छात्र छात्राये विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों से उपस्थित होंगे जो की रात्रि 8 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करेंगे शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे अतिथियों के द्वारा होगा एवं समापन समारोह व पुरस्कार वितरण शाम 5 बजे वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से दुर्ग जिले के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा संस्था के डायरेक्टर सेनसाई गिरी राव के नेतृत्व में विधायक रिकेश सेन का भव्य स्वागत समारोह रखा गया है एवं हाल ही में ब्लेक बेल्ट के सफल 12 छात्र छात्राओं एवं उनके पालकों का विधायक द्वारा सम्मान किया जाएगा।
[URIS id=9218]