• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

MLA देवेंद्र यादव के सुपारी किलिंग की जानकारी देने वाला निकाला मानसिक रोगी, पॉलिटेक्निक का छात्र विधायक से बढ़ाना चाहता था नजदीकी

MLA देवेंद्र यादव के सुपारी किलिंग की जानकारी देने वाला निकाला मानसिक रोगी, पॉलिटेक्निक का छात्र विधायक से बढ़ाना चाहता था नजदीकी

भिलाई। 30 जनवरी,  2024, ) सीजी संदेश) : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की 2 लाख की सुपारी देने वाले सनसनीखेज मामले में सुपारी किलिंग की जानकारी देने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला यह बात दुर्ग पुलिस के जांच में सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने शिकायत के तुरंत बाद एक स्पेशल टीम गठित की थी। जिसकी जांच में यह खुलासा हुआ कि अंकित कुमार का बचपन से मानसिक इलाज चल रहा है वह पॉलीटैक्निक कॉलेज में 5th सेमेस्टर का छात्र है उसका पिछले चार पेपर में बैक लगा हुआ है। सुपारी के लिंग की बात कर वह सनसनी फैलाना चाहता था। जिससे विधायक देवेंद्र यादव के क़रीब हो जाएगा व उसका बैक भी क्लीयर हो जाएगा उक्त तथ्य सामने आए है। अभी तक के पुलिस विवेचना में किसी भी गिरोह या फिरौती की बात सामने नहीं आयी है।
ज्ञात हो कि आवेदक देवेश पाणिग्रही मीडिया प्रतिनिधि के द्वारा पुलिस को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया कि एक इंस्टाग्राम एकाउंट संचालक ANKIT – KUMAR 2121 के द्वारा MLA देवेन्द्र यादव के एकाउंट में मैसेज कर बताया कि कोई The Manish Devdas  sonk नाम के इंस्टाग्राम आई डी धारक  व्यक्ति ने MLA देवेन्द्र यादव को मारने के संबंध में बातचीत किया है।  जिस पर थाना भिलाई नगर में अपराध धारा 506 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर व थाना प्रभारी भिलाई नगर के नेतृत्व में  सूक्ष्मता से जांच हेतु एक टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा मामले के हर पहलू की सूक्ष्मता से जांच उपरांत ये तथ्य मिले की अंकित व सत्या आपस में परिचित है दिनाक 17 जनवरी को शाम में दोनों अपने घर से लड़ाई कर निकले बीच में मनीष सोनकर नामक व्यक्ति से लिफ्ट लिए । जहां तीनों गाड़ी में बैठकर शराब पीने लगे  व मस्ती मज़ाक़ में आपस में बातचीत कर रहे थे। आरोपी मनीष सोनकर द्वारा प्रथम दृश्य loose talk किया जाना प्रतीत हो रहा है।गवाहों से पूछताछ में किसी भी प्रकार की फिरौती या साजिश जैसा गंभीर तथ्य प्रकाश में नहीं आया है। यह उल्लेखनीय है के अंकित का बचपन से मानसिक इलाज चल रहा है वह पॉलीटैक्निक कॉलेज में 5th सेमेस्टर का छात्र है उसका पिछले चार पेपर में बैक लगा हुआ है  अगर वह  थोड़ा बढ़ा कर यह बात बताएगा तो विधायक देवेंद्र यादव के  क़रीब हो  जाएगा व उसका बैक भी क्लीयर हो जाएगा उक्त तथ्य सामने आए है। अभी तक के विवेचना में किसी भी गिरोह या फिरौती की बात सामने नही आयी है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण की अग्रीम विवेचना की जा रही है।
अप. क्र. : 62/2024
धारा : 506 भादवि
आरोपी : मनीष सोनकर पिता स्व. देवदास सोनकर उम्र 30 साल निवासी कैलाश नगर भिलाई थाना जामुल जिला-दुर्ग।

[URIS id=9218]

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *