• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

रायपुर । 30  जनवरी, 2024 (सीजी संदेश) : रेल यात्रियो की मांग को ध्यान रझते हुये रेलवे के द्वारा सिकंदराबाद-रक्सौल के मध्य 30 जनवरी, तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 02 अप्रैल, 2024 तक किया गया है । यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद–रक्सौल स्पेशल के परिचालन में विस्तार 30 मार्च, 2024 तक किया गया ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल के परिचालन में विस्तार 02 अप्रैल, 2024 तक किया गया ।
इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 05 एसी थ्री, 02एसी टू, 01 एसी टू कम एसी थ्री सहित कुल 22 कोच के साथ रवाना होगी ।

[URIS id=9218]

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *