भिलाई। 01 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : नालंदा इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डार स्कूल, कुरुद, भिलाई का 45वांवार्षिक उत्सव 27 जनवरी को वड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक तृत्य, गीत, आदि प्रस्तृत कर पालकों का मन मोह लिया। जिसमें विशेषप रुप से (कनतारा नृत्य) ने सभी को मंत्र मुख्ध कर दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिचि रिकेशसेन (विधायक, चैशाली नगर विधानसाभा) भिलाई ने अपने उद्बयोचन में शाला के दच्चोंद्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विशेष अतियि सीजू एंटेनी (एमआइसी मेम्वर, रेवन्यू डिपाटमेंट) एवं साजी चाको (प्रिसिंपल, इंचार्ज, एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल) ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा की। कार्यक्रम को आर. डेविड (अध्यक्ष), एस. विन्सेंट (महासचिव), ने भी संबोधित कि्या।आशीष गोशाल (प्रिसिंपल) ने शाला का वार्षिक प्रतिविदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के कार्यकारिणी सदस्य जीबिन रॉबी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शाला के सभी पालकगण एवं शिक्षक उपस्थित होकर कार्यक्रम को पूर्ण करते हुए बच्चों की प्रशंसा की।
[URIS id=9218]