भिलाई। 03 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : पूर्व विधायक स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल शाम 6:00 बजे बीएम शाह हॉस्पिटल और एबीस ग्रुप के विजेता के मध्य और मेडिकल क्रिकेट क्लब और शिवनाथ ऑटोमोबाइल के विजेता के मध्य खेला जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष महेश वर्मा विशेष अतिथि नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद गण पीयूष मिश्रा संतोष मौर्य, स्मिता दौड़के, नोहर वर्मा रहेंगे विजेता टीम को ट्रॉफी पार्षद संतोष मौर्य द्वारा प्रदत की जाएगी। दूसरा स्वर्गीय कृष्णा चौधरी स्मृति रात्रि काली मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रात्रि 8:00 बजे वार्ड वार्ड 31 मदर टेरेसा वार्ड एवं वार्ड 29 वृंदा नगर के मध्य खेला जाएगा प्रतियोगिता का इनाम ₹21000 पूर्व पार्षद छोटेलाल चौधरी द्वारा अपने भाई की स्मृति में दिया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन रहँगे।
[URIS id=9218]