दुर्ग। 04 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर ने आलबरस एवं निकुम केंद्र में समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर विधायक ललित चंद्राकर ने व्यवस्था के सुधार को लेकर अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिया
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर धान खरीदी केदो पर परिवहन ना होना साथ ही उसके उचित रखरखाव न होने की सूचना प्राप्त हुई थी मैं एक जनसेवक और और इस क्षेत्र की मतदाताओं के आशीर्वाद से विधायक चुने जाने के पश्चात कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा कि किसी भी प्रकार की मेरे क्षेत्र के मतदाताओं और आम जनमानस को असुविधा हो ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हूं साथ ही साथ ग्रामीण विधानसभा की जनता मेरा परिवार है और परिवार के सदस्यों को किसी भी प्रकार का दुख या असुविधा हो या मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा मेरे गृह निवास पर किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या होती है तो 24 घंटे मेरे घर के दरवाजे मेरे विधानसभा क्षेत्र के लिए खुले हैं उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरा प्रथम दायित्व है।
[URIS id=9218]