भिलाई। 14 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : जो लोग भारत रत्न के लिए गुहार केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं, वें भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह, कर्मयोगी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को अपमानित कर रहे हैं। भारत रत्न देने में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की अनदेखी कर दी गई है। सरकार ने जिन नाम की घोषणा की है इनसे पहले ही चंद्रशेखर को भारत रत्न मिल जाना चाहिए था। सरकार ने जिस तरह से भारत रत्न के नामों की घोषणा की है उसे ऐसा लगता है कि भारत की मर्यादा ही खत्म हो गई। सरकार ने भारत रत्न के नाम की घोषणा करने में नियमों की तो अवहेलना की ही साथ ही कुछ ऐसे व्यक्तियों का नाम भी भारत रत्न की लिस्ट में शामिल कर दिया जिनका जीवनकाल कहीं ना कहीं दागदार रहा।
[URIS id=9218]