भिलाई। 17 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के चिकित्सक डा भुवनेश्वर कठौतिया, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम, एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शिशुओं के स्वास्थ्य के संधारण के लिए व गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य सुविधाएं और सम्पूर्ण जांच के लिए व कुपोषित बच्चों को सुपोषण देकर कुपोषण दूर करने यह अभियान साल में दो बार शासन द्वारा संचालित किया जाता है खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि 0 से 5 साल के सभी नवजात शिशुओं को विभिन्न रोग से बचने प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने और नियमित टीकाकरण में किसी कारणवश कोई नवजात शिशु टीका लगाने से वंचित रह गए हैं ऐसे सभी शिशु की डीयू लिस्ट तैयार कर गांव और वार्ड के क्षेत्र अनुसार टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाता है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि इस अभियान में 6 माह से 59 माह के बच्चों को ख़ून की कमी दूर करने आयरन फोलिक एसिड सिरप सप्ताह में दोबार पिलाने मां को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। उसी तरह 9 माह से 59 बच्चों को विटामिन ए की खुराक प्रत्येक छ माह में 9 माह तक बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है। डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि शिशु संरक्षण माह अंतर्गत आने वाले बच्चों का उम्र अनुसार वजन उंचाई लेकर कुपोषण की स्थिति देखकर उनका बेहतर पोषण आहार की सलाह एंव सप्ताह में दो बार आयरन सिरप देकर खून की कमी एनीमिया से बचने सहित गलघोंटू सेन्दरी माता खसरा, डिप्थीरिया, पोलियो ओर दस्त से बचाने टीकाकरण किया जाएगा।
[URIS id=9218]