• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

चोरी के मामले में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोयला व्यापारी के घर घटित चोरी सहित कुल 04 मामलों का खुलासा, सोने एवं चांदी के आभूषण सहित 15 लाख का सामान बरामद

चोरी के मामले में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोयला व्यापारी के घर घटित चोरी सहित कुल 04 मामलों का   खुलासा,  सोने एवं चांदी के आभूषण सहित 15 लाख का सामान बरामद

बिलासपुर। 21 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : थाना तोरवा क्षेत्र में घटित चोरी के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 16-17 फरवरी के दरम्यानी रात देवरीखुर्द थाना तोरवा निवासी आकाश सिंघल के मकान में घटित चोरी सहित कुल 04 मकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर पका उर्फ प्रकाश जेम्स एवं उसके साथी ओम प्रकाश को इस मामलें में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रकाश जेम्स द्वारा चोरी में प्राप्त सोने, चांदी के आभूषणों को बाजार में खपाने में प्रकाश जेम्स की मां श्रीमती इंदू साहू द्वारा सहयोग किया जाता था। इसलिये इंदू साहू को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। चोरी से प्राप्त रकम से आरोपी प्रकाश जेम्स ने एक होण्डा एक्टिवा स्कूटी खरीदा था , इस मामले में स्कूटी भी जप्त किया गया है। कुल 04 मामलों में चोरी किये गये सोने, चांदी के आभूषण जप्त किये गये हैं जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रूपये हैं।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना व चैकी प्रभारियों का मीटिंग लेकर निर्देश जारी किये गये हैं। सम्पत्ति संबंधी अपराधों के मामलें में शामिल अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही एवं अपराधों की रोकथाम हेतु जिले में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग पाईंट निर्धारित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बाहर से आकर ठहरे हुये डेरा वाले/फेरीवालों, संपत्ति संबंधी मामलों में पूर्व में जेल से रिहा हुये अपराधियों के संबंध में जांच कर वर्तमान में सक्रियता संबंधी जानकारी इकट्ठा कर सभी अपराधियों का बायोडाटा तैयार किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से प्राप्त निर्देश के पालन में अपराधिक पृष्ठभूमि एवं संदिग्ध चरित्र के व्यक्तियों पर निगाह रखा जा रहा था, देवरीखुर्द अटल आवास निवासी पका उर्फ प्रकाश जेम्स एवं ओम प्रकाश के बारे में मुखबिरों से सूचना मिल रही थी कि दोनों संदिग्धों के जीवन शैली में काफी बदलाव देखा जा रहा है, जो मंहगे-मंहगे कपड़ों का उपयोग एवं खाने-पीने में पैसा खर्च कर रहें है। इसी बीच दिनांक 16-17 फरवरी के दरम्यानी रात देवरीखुर्द थाना तोरवा निवासी आकाश सिंघल के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना घटित की गई थी। इस मामले के जांच दौरान सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर 02 संदेहियों पका उर्फ प्रकाश जेम्स निवासी देवरीखुर्द एवं ओम प्रकाश निवासी देवरीखुर्द के रूप में पहचान हुआ था। संदेही प्रकाश जेम्स एवं ओम प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि प्रकाश जेम्स अपने साथी ओम प्रकाश के साथ मिलकर कुल 04 मकानों में ताला तोड़कर चोरी किया है। चोरी से प्राप्त सोने, चांदी के आभूषण को बाजार में खपाने हेतु अपने मां श्रीमती इंदू साहू को दिया है। आरोपी प्रकाश जेम्स, उसके साथी ओम प्रकाश एवं आरोपिया इंदू साहू के कब्जे से चोरी किये गये सोने, चांदी के आभूषण एवं स्कूटी का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रूपये है।
आरोपीगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इनके द्वारा 08 फरवरी को मुन्ना होटल गली देवरीखुर्द में प्रार्थिया अनिता शर्मा के मकान में, 27 फरवरी को शारदानंद देवरीखुर्द में अमृत लाल यादव के मकान में, 04 फरवरी को देवरीखुर्द कृष्णानगर निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव के मकान में एवं 16-17 फरवरी को हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी देवरीखुर्द आकाश सिंघल के मकान में चोरी किया गया है। उक्त चोरी के संबंध में थाना तोरवा में अप.क्र. 465/2023, 629/2023, 54/2024 एवं 63/2023 धारा 457, 380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध है। सभी मामलों में आरोपीगण को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार, नोडल अधिकारी साईबर सेल उप पुलिस अधीक्षक  कृष्णा कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना तोरवा निरी. अंजना केरकटा, उनि. दिनेश पुरेना, सउनि विदेशी साहू, भरतलाल राठौर प्रआर. साहेब अली, आर. अजय शर्मा, किशन लाल, लक्ष्मी कश्यप, उदय पटेल, म.आर. इरफानी, एसीसीयू प्रभारी उनि. श्री कृष्णा साहू, सउनि शोभनाथ यादव, प्रआर. बलबीर सिंह, देवमुन पुहुप, आर. सरफराज, निखिल जाधव, सुरेन्द्र सिंह पोर्ते, सत्या पाटले, तरूण केश्रवानी, विरेन्द्र गंधर्व, बोधुराम, प्रशांत सिंह, संतोष यादव म.आर. शकुंतला साहू का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण का नाम –
1. पका उर्फ प्रकाश जेम्स पिता लाजरस जेम्स उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास
देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर
2. ओम प्रकाश नेताम पिता सतीश नेताम उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास
देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर
3. इंद्राणी उर्फ इंदू साहू पिता राम अवतार साहू उम्र 40 वर्ष निवासी राजीव गांधी
चैक थाना सिविल लाईन, जिला बिलासपुर

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *