दुर्ग। 26 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : विधायक गजेंद्र के हाथो से नये जूते पाकर बच्चे खुश हो गए और एक स्वर में बच्चों ने कहा थैंक यू विधायक जी। शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नया जूता मिला अब उन्हें स्कूल में साथियों के बीच कहीं शर्मिंदगी नहीं होगी, अच्छे जूते पहनकर स्कूल जाने से बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
दुर्ग रेलवे स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चे पुरस्कार लेने जब मंच में पहुँचे तब विधायक गजेंद्र यादव की नजर बच्चों के फटे हुए जुतो पर पड़ी तो उन्होंने स्कूल स्टॉफ को बुलाकर जानकारी ली जिसमे बताये इन बच्चों के पालक श्रमिक वर्ग से है जिस पर ऐसे बच्चों की सूची बनवाई जिनके जूते ख़राब हो गए है, और विधायक ने तत्काल सभी बच्चों के लिए दुकान से नये जूते मंगवाए और स्टेशन पर ही स्कूल स्टॉफ की उपस्थिति में बच्चों को जूते वितरण किये। नये जूते मिलने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है तथा फटे पुराने जूते की वजह से बच्चों को अपने साथियों के बीच कहीं शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ेगा। विधायक जी से नये जूते पाकर बच्चे बड़े उत्साहित नजर आए और बच्चों ने कहा विधायक जी थैंक यू। इस दौरान सांसद विजय बघेल और कलेक्टर ऋचाप्रकाश चौधरी भी उपस्थित थे।
28 बच्चों को मिला जूता
जिन बच्चों को विधायक गजेंद्र द्वारा जूते मिले उनमे स्वामी आत्मानंद स्कूल तीतुरडीह के क्लास 03 के तीन, क्लास 07 के दो, क्लास 08 के आठ एवं क्लास 09 के पांच सहित 18 विद्यार्थियों तथा शासकीय हाई स्कूल सिकोलाभाठा के पायल, नंदिनी, सुमन, नेहा, लीना एवं आकाश तथा मिडिल स्कूल सिकोलाभाठा के गुंजा, भावना, नंदिनी एवं कुमेश सहित कुल 28 बच्चों को नये जूते मिले।
[URIS id=9218]