दुर्ग। 27 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधो संरचना मिशन के अंतर्गत अपने ब्लॉक में स्वीकृत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण किया गया इस कार्यक्रम मे सजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू द्वारा 50 लाख से निर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन सीता काट कर किया गया। अब ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में संक्रामक रोगों का समय पर पता लगाना एवं उसके रोकथाम संस्था के माध्यम से संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु राष्ट्रीय निगरानी इकाइयां विश्लेषण का कार्य किया जाता है विकासखंड स्तर पर ऐसी निगरानी इकाइयों को विकासखंड लोक स्वास्थ्य इकाई कहा जाता है। दुर्ग जिले में पाटन व उसके बाद धमधा सीएससी में ही इस भवन का निर्माण किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी मेश्राम, विनय कुमार सोनी, एसडीएम सलाम, तहसीलदार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी ठाकुर, राज्य प्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह, डॉक्टर अंकिता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन वीएस राव वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा किया गया इस उद्घाटन कार्यक्रम में धमधा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रोहित राजपूत, मंडल अध्यक्ष आरुणि दानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदर्श शर्मा, मंडल अध्य्क्ष युवा मोर्चा रमन यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्रिजेंद्र दानी मंडल उपध्क्ष, स्वेता शर्मा महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए डॉक्टर जे पी मेश्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थय अधिकारी डी पी ठाकुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र शर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रफुल्ल कुमार धीवर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रिचा मेश्रम विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर राव नेत्र सहायक अधिकारी गोविंद सिंह उड्डे बी ई टी ओ संतोष कुंजाम सुपरवाइज़र विकासखंड लेखा प्रबंधक हरिकिशन गृतलहरे आदित्य राजपूत डाटा एंटी ऑपरेटर लक्ष्मी गुप्ता फार्मासिस्ट मीना पारकर नर्शिंग इंचार्ज जय देवांगन ब्लॉक डाटा मैनेजर दिनेन्द्र सिंह चंदेल शिव सिन्हा मुकेश पटेल चंद्रेश निर्मलकार एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
[URIS id=9218]