• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

मुख्यमंत्री से सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत व चंद्रहास ने की मुलाकात,,,,मुख्यमंत्री ने बेहतर प्रदर्शन के लिए दी बधाई, आगे की स्पर्धाओं के लिए दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री से सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत व चंद्रहास ने की मुलाकात,,,,मुख्यमंत्री ने बेहतर प्रदर्शन के लिए दी बधाई, आगे की स्पर्धाओं के लिए दी शुभकामनाएं

रायपुर, 28 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज विधानसभा परिसर में  सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत बंजारे और चंद्रहास यादव ने मुलाकात की। साकेत ने पटना- बिहार में आयोजित जूनियर सॉफ्ट बाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही थी। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री साकेत एवं  श्री यादव की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि आपके टीम की अच्छे प्रदर्शन ने छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया है। इससे बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे की स्पर्धाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।41 वें जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पटना-बिहार में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक हुआ था। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की लड़कों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचने तक अजेय रही। छत्तीसगढ़ के टीम ने  दिल्ली,  गुजरात, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, पंजाब, केरल, और आंध्र प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *