भिलाई। 01 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि महापौर निर्मल कौसरे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा द्वारा की गई । नगर निगम चरोदा भिलाई 3 के सभापति श्रीमती देव कुमारी भल्लावी, मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया, डा कीर्ति तिर्की व निगम स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंदकार एवं सभी पार्षदों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि महापौर निर्मल कौसरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी वार्डो में आवश्यकता अनुसार वार्ड पार्षदों के सुझावों पर हर संभव प्रयास कर कार्य किये जाएगे, जनता की सेहत हम सभी की जिम्मेदारी है नगर निगम चरोदा भिलाई 3, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग करता है। अध्यक्षता कर रहे नेता प्रति पक्ष राम खिलावन वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर वार्ड में शिविर लगाकर जनमानस को सेवाएं प्रदान करता है सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं। सिटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 5 जगहों पर युएचडबलूसी बनाएं जाएगा जिसमें हमर क्लिनिक संचालित होगी वार्ड पार्षद द्वारा निगम चरोदा के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराने पर आगामी बजट सत्र में नये युएचडबलूसी खोलने प्रस्ताव भेजा जाएगा। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को बुलाने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि जनप्रतिनिधि को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से अवगत करा कर उनके वार्ड के लिए जन हित में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने मिलकर प्रयास करना है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लीलावती बंजारे ने रक्तचाप नियंत्रण कार्यक्रम का उन्मुखीकरण प्रस्तुत किया शासन के आई एच आई कार्यक्रम को बताया कि गैर संचारी रोग में बी पी शुगर कैसे नियंत्रित करेंगे, दवाए कहा कैसे उपलब्ध है। योगा शिक्षक डा मिश्रा ने विभिन्न वार्डों में योगा किल्निक लगाने की जानकारी दी। वहीं आयुष विंग द्वारा संचालित योजनाओं को भी बताया गया कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया व डा कीर्ति तिर्की ने सभी पार्षदों व नेताप्रतिपक्ष व पार्षद गण का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंदकार, सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास, श्रीमती हेमलता निर्मलकर, श्रीमती हेमलता गीते, सोनसीर देशलहरे, हर्षा मानिकपुरी, द्रौपदी, उषा वर्मा, पी स्वामी, अनसुईया साहू, शांता पाटिल, वर्षा पांडेय, भोजबाई देशमुख, नारायण साहू, थानेश्वरी साहू, देवीला चंद्राकर, यशवंत साहू, मनीष स्वर्ण कार, जे डी मानिकपुरी, विशाल यादव, मीरा साहू, एम आई सी सदस्य गण, सासंद प्रतिनिधि विपिन चंद्रकार सभी पार्षद व मीडिया के साथी उपस्थित रहे।
[URIS id=9218]