भिलाई। 04 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने नगर पालिक निगम भिलाई में खुर्सीपार निवासी राकेश श्रीवास्तव भोलू को प्रतिनिधि नियुक्त किया है। निगम की सामान्य सभा, बजट बैठक और अन्य कार्यों में राकेश भोलू श्रीवास्तव प्रतिनिधि के रूप में शामिल हो सकेंगे।
धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए रहते है तत्पर
राकेश श्रीवास्तव खुर्सीपार क्षेत्र और भिलाई में सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए लगातार एक्टिव रहते हैं वह पिछले कई वर्षों से इन कार्यों में लोगों की मदद करते आ रहे हैं।
[URIS id=9218]