भिलाई। 04 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : सघन पल्स पोलियों अभियान में शत प्रतिशत नवजात शिशुओं को पोलियों दवा पिलाने दल द्वारा घर घर भम्रण करते हुए छोटे बच्चों को दवा पिलाई गई। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि दल ने सब्जी बाडी, बिल्डिंग निर्माण कार्य, श्रमिक मजदूरो के स्लम एरिया सहित पॉश कालोनियों मे जाकर दवा पिलाई। इस दौरान ट्रांजिट टीम ने सिरसा चौक, रेल्वे स्टेशन और चरोदा बस स्टैंड सहित विभिन्न क्षेत्रों में भम्रण किया। प्रथम दिवस बूथ पर 9591बच्चो को दवा पिलाई गई। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि तीसरे दिन मंगलवार को भी दल छुटे हूए बच्चों को दवा पिलाने घर घर भम्रण करेगा वही शासकीय अस्पतालों में स्थाई बूथ रहेगी नवजात शिशुओं के पालक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 अस्पताल,युपीएचसी चरोदा अस्पताल लाकर भी दवा पिला सकते हैं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा व मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि पोलियो से भारत 27 मार्च 2014 में मुक्त हो चुका है विश्व के अन्य हिस्सों में पोलियो वायरस मिलने के कारण अभियान चलाया जाता है भारत की जीत बरकरार रखने राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान व नियमित टीकाकरण में अपनी भागीदारी निभाने की आवश्यकता है कार्यक्रम में सात निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया, जिन्होंने सतत् निगरानी करते हुए बालवाड़ी, ईटा भट्टा, कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर बच्चों को दवा पिलाई कार्यक्रम में जेडी मानिकपुरी, श्रीमती आर विश्वास, देवेन्द्र राजपूत, यशवंत साहू, जितेन्द्र पटेल, कुमेश साहू,का सहयोग रहा।
[URIS id=9218]