दुर्ग। 05 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : विधायक गजेंद्र यादव आज वार्ड 59 हरिनगर पहुँचे और वहां के निवासियों से सफाई, पेयजल की जानकारी लिए। हरिनगर के रजत होम्स में मूलभूत समस्याओं के निराकरण करने मौके से ही निगम के अधिकारियो को व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देशित किये।
वार्ड 59 रजत होम्स के निवासियों ने बिजली, पानी, सफाई की समस्या को लेकर विधायक से वार्ड में निरिक्षण करने आग्रह किये थे। वार्ड पार्षद शिवेंद्र परिहार के साथ विधायक गजेन्द्र यादव हरीनगर कॉलोनी के रजत होम्स पहुँचे जहां निवासियो ने बताया की कॉलोनी के बिल्डर्स द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है, घर के नल से पर्याप्त नहीं मिलता निस्तारी के लिए पानी की समस्या है, नियमित सफाई नहीं हो रही। कॉलोनी में बिल्डर्स ने न लिफ्ट लगाया और न ही फायरसेफ्टी के उपकरण लगाया। बिल्डर्स को बार बार निवेदन करने के बावजूद शर्त के मुताबिक मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है। कॉलोनी में बिल्डर्स की लापरवाही से निवासियों की समस्या का शीघ्र निदान करने और बिल्डर्स के खिलाफ कार्यवाही निगम के अधिकारी को निर्देश दिए।
[URIS id=9218]