भिलाई। 09 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को दोपहर 2 बजे भिलाई निगम के डां. बीआर अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन बैकुंठधाम संतोषीपारा में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे।
सम्मेलन मे ही महतारी वंदन योजना में आवेदन प्रस्तुत किये पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, विधायक वैशालीनगर रिकेश सेन, विधायक भिलाईनगर देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, भिलाई भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा, नेता प्रतिपक्ष भोजराज उपनेता दया सिंह महापौर परिषद के सदस्य, समस्त जोन अध्यक्ष, पार्षदगण जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहेंगी।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। भिलाई परियोजना अधिकारी शिल्प तिवारी ने बताया कि
महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। सम्मेलन में विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प भी लिया जाएगा।
[URIS id=9218]