भिलाई। 10 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : शनिवार 09 मार्च को संकुल केन्द्र कृष्णानगर भिलाई में शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों हेतु महाराष्ट्र स्नेह मंडल नेहरू नगर भिलाई सामाजिक संस्था द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त कार्यक्रम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के अंतर्गत नेवता भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुरेंद्र पांडे डीएमसी समग्र शिक्षा जिला दुर्ग, गोविंद साव बीईओ दुर्ग तथा श्रीमती किरण चांदवानी यूआरसी दुर्ग तथा संकुल प्राचार्य डॉ. शिखा तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी ने बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं शारीरिक पोषण की आवश्यकता पर जोर दिया तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं संस्थाओं से जन्मदिन एवं अन्य खुशी के अवसर पर शालाओं में न्योता भोजन के अंतर्गत मिठाई, फल तथा पौष्टिक खाद्य सामग्री के वितरण करने का आग्रह किया। महाराष्ट्र स्नेह मंडल के पदाधिकारीगण श्री सुधीर कोन्हेर, राजेंद्र केलकर, एसकेवी देशपांडे, विजय बक्षी एवं किशोर खिरोड़कर ने मंडल की सामाजिक गतिविधियों का उल्लेख करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन की बात कही। इस कार्यक्रम में शाला में भोजन कक्ष का शुभारंभ किया गया एवं कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों को बिदाई भी दी गई। मध्यान्ह भोजन के साथ स्नेह मंडल सामाजिक संस्था द्वारा बच्चों को पूड़ी, पनीर सब्जी जलेबी, पापड़ सलाद परोसा गया। प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती हेमलता साहू द्वारा बच्चों को फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक राम कुमार चन्द्राकर, शाला प्रबंधन समिति पूर्व माध्यमिक अध्यक्ष मदन सेन, प्राथमिक शाला समिति अध्यक्ष महावीर वर्मा, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक प्रशांत देशपांडे, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती शुभ्रा भट्टाचार्जी एवं संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
[URIS id=9218]