भिलाई। 17 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई सीए ब्रांच द्वारा जीएसटी संबंधी एक स्टडी सर्किल का आयोजन आज सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सीए चिनय सोलंकी उपस्थित रहे। जिन्होंने जीएसटी की विभिन्न जटिलताओं एवं समाधान संबंधी प्रमुख बिंदुओं एवं 10 मिनट में एमएस एक्सेल के माध्यम से जीएसटी के समाधान से उपस्थितजनों को अवगत कराया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए चिनय सोलंकी ने पावर क्वेरी का इस्तेमाल कर जीएसटी संबंधी समस्याओं का निवारण आसानी से कियाा जा सकता है। इस संबंध में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। सीए ब्रांच के नवनियुक्त चेयरमेन सीए राहुल बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी के 2बी और बुक्स में असंतुलन होने पर इस समस्या का समाधान होना बहुत जरूरी होता है। इसके निवारण में भी समय लगता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रांच के सचिव सीए अंकेश सिन्हा, सीए बी विश्वनाथ, सीए नवनीत जैन सहित 100 से अधिक सदस्य एवं छात्र उपस्थित थे।
[URIS id=9218]