• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

सेक्टर-1 व सेक्टर-4 में 21 मार्च को जलापूर्ति बाधित रहेगी

सेक्टर-1 व सेक्टर-4 में 21 मार्च को जलापूर्ति बाधित रहेगी

भिलाई। 19 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग (टीएसडी) के अंतर्गत पीएचई अनुभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मार्च (दिन-गुरुवार) को सेक्टर-1 व सेक्टर-4 की तरफ जाने वाली वाटर सप्लाई पाईप लाईन में लीकेज दुरुस्त करने हेतु आवश्यक मरमम्त कार्य किया जायेगा| इस हेतु 21 मार्च को सेक्टर-1 व सेक्टर-4 में जलापूर्ति बाधित रहने की सम्भावना है| अतः विभाग द्वारा सम्बंधित क्षेत्र के रहवासियों से सहयोग की अपील की गई है|

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *