भिलाई 21 मार्च 2024। शहर में देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है। यह घटना सुपेला थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि बीती रात पिकअप क्रमांक सीजी 07 सीजी 9359 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए स्कूटी क्रमांक सीजी 07 एम 0844 को जमकर ठोकर मार दी, जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया। स्कूटी सवार मनीराम पिता चैन सिंह 46 वर्ष केंप निवासी और रूपराम साहू पिता ठाकुर राम साहू 48 वर्ष निवासी दर्शन मंदिर के पास रात्रि में टेंट का समान लेकर कोहका की ओर जा रहे थे । तभी उधर से आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 07 सीजी 9359 के चालक ने ठोकर मारकर भाग गया। इस ठोकर से मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं पीछे बैठे रूप राम साहू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक और घायल दोनों टेंट हाउस में मिस्त्री का काम करते हैं ऐसा बताया जा रहा हैं ।सुपेला पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
[URIS id=9218]