दुर्ग। 23 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस द्वारा आगामी होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई। शहर के अलग-अलग स्थान पर 10 चेकिंग पॉइंट बनाकर शराब पीकर वाहन चलने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 12 वाहनो को जप्त किया गया। प्रत्येक वाहन चालको पर न्यायालय द्वारा प्रति चालक 10.000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया एवं लायसेस निलंबन की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही आगामी दिनों में यातायात पुलिस द्वारा बनाये गये 26 चेंक पाइंट में चेकिंग की जावेगी।*_
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आगामी 25 मार्च को होली त्योहार को देखते हुए एवं रात्रि के समय सडक दुर्घटना के प्रमुख कारण शराब सेवन कर वाहन चलाने पर अकुंश लगाने हेतु यातायात पुलिस को दिये गये सख्त निर्देश के परिपालन पर सतीष ठाकुर, सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा सायं 06.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक जिले के अंतर्गत 10 फिक्स पाइंट बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले की विरूद्ध विशेष अभियान कार्यवाही की गई चेकिंग के दौरान वाहन चालक को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक करने पर 12 वाहन चालक शराब सेवन करना पाया गया। जिसे वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालक पर 10,000-10.000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया और साथ ही परिवहन विभाग को संबंधित वाहन चालक का लायसेस सस्पेड करने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बनाये गये 26 फिक्स पाइंट पर आज से वाहनो की चेकिंग प्रारंभ की जावेगी जो भी वाहन चालक शराब सेवन करना पाया गया उसका वाहन 26 मार्च को न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा साथ ही मोडिफाईड सायलेंसर हुडदग करने वाले वाहन चालक, तीन सवारी, बिना नंबर, ब्लेक फिल्म वाले वाहन भी जप्त किये जायेगें।
[URIS id=9218]