• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

ट्रेने हो रही थी रद्द तब सांसद कहा थे, जिले सांसद निधि का कही भी उपयोग नही दिखता, भाजपा सांसद जनता से 5 साल दूर रहे है

ट्रेने हो रही थी रद्द तब सांसद कहा थे, जिले सांसद निधि का कही भी उपयोग नही दिखता, भाजपा सांसद जनता से 5 साल दूर रहे है

दुर्ग। 02अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने आज अपने दौरे में आज बोरी धमधा ब्लॉक कमेटी में बैठक एवं होली मिलन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने एवं प्रचार करने की बात कही। बेठक में राजेन्द्र साहू ने कहा कि पांच साल का कार्यकाल बीतने के बाद भी पूर्व के भाजपा सांसद के पास उपलब्धियां बताने के लिए कुछ भी नहीं, सदैव जनता से दूर रहने वाले समय पहले सांसद है आज तक दुर्ग जिले के लिए सांसद निधि से कोई भी कार्य नही करवाये है। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पर करारे प्रहार किये हैं। राजेन्द्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनें पिछले पांच साल में रद्द की गई, लेकिन सांसद के रूप में भाजपा के ने कभी भी रद्द होती ट्रेनों को लेकर न संसद में आवाज उठाई, न पीएम और रेलमंत्री से मिलकर रेलयात्रियों की समस्या को सुलझाने की कोशिश की। पांच साल तक रद्द होती ट्रेनों से हलाकान होते रहे रेलयात्रियों की समस्या पर चुप्पी साधने वाले भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अब दोबारा किस मुंह से आम जनता से वोट मांग रहे हैं। बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू पिछले 30 साल से ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और आम जनता की आवाज को लगातार उठाते रहे हैं। राजेंद्र साहू मिलनसार भी हैं और सीधे सरल भी। समस्याओं पर चुप्पी साध लेना राजेंद्र साहू की आदत नहीं है, आम जनता के लिए संघर्ष करने के लिए ही वे राजनीति करते हैं। समाज के हर वर्ग की समस्या को समझने और उनके अधिकार की आवाज उठाने वाले राजेंद्र साहू को क्षेत्र की जनता चुनेगी।
कार्यक्रम में बंशी पटेल अध्यक्ष बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी उपस्थित जनोँ को कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने एवं कांग्रेस के घोषणा पत्र को जन जन तक पहुँचाने को बात कही,
बैठक में शिवकुमार वर्मा, संतोष वर्मा जितेंद्र उपाध्याय जीवन निर्मलकर भरत भूषण सोनवानी गोपेन्द्र राजपूत सोभित देशमुख ललित देशमुख नन्दकुमार निषाद बलदाऊ निषाद हरिराम साहू बंशी दास बघेल भवर सिंह निषाद बिल्लू निषाद लुमेश्वर पटेल नकुल पटेल शिवनारायण पटेल सदाराम पटेल राजेश मानिकपुरी विक्रम वर्मा सुरेंद्र साहू प्रकाश मानिकपुरी कुभलाल यादव धालसिंह यादव जीवधन साहू गेंदलाल धीमर तामेश्वर दुबे रेवा बंजारे तोरण सिन्हा बबलू भैया धेमलाल साहू मुकेश वर्मा महेंद्र वर्मा एवं सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित हुए..

राजेन्द्र साहू ने लिए संत श्री स्वामी  महाराज का आर्शीवाद लिए
छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के पद्मनाभपुर में आयोजित श्री राम कथा में अपने श्रीमुख से कथा का वाचन करने आये संत श्री स्वामी जी से मिलकर आज दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने आर्शीवाद लिया, और संत श्री स्वामी जी का दुर्ग आगमन पर स्वागत किया, श्री राम कथा आयोजक समिति के सभी सदस्यों से मिलकर उन्हें इस धार्मिक आयोजन को आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए आयोजन की सफलता की अग्रिम बधाई दी, राजेन्द्र साहू ने कथा में कहा कि छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी है दुर्ग जहाँ सदैव धर्म की गंगा बहते रहती है, पूरे जिले में लगातार धार्मिक आयोजन होते रहते है, श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में श्री राम कथा का आयोजन होना हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है, राजेन्द्र साहू ने संत श्री स्वामी जी के श्रीमुख से की जा रही श्री राम कथा सुनी और कथा विश्राम के पश्चात कथा स्थल में उपस्थित बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया, इस दौरान कथा स्थल पर प्रहलाद रुंगटा, मनोज शर्मा, श्रीकांत समर्थ, एवं सैकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *