बिलासपुर 04 अप्रैल, 2024। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व 09 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है। उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 09 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं ।01. 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है ।02. *दिनांक 09 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा है।
[URIS id=9218]