भिलाई। 10 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : वार्ड क्रमांक 09 शीतला पारा पार्षद कुसुमलता चंद्राकर के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा चरोदा मंडल के कार्यकर्तो द्वारा सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के पूर्णता के अवसर पर महतारी वंदन योजना के लाभार्थि महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण व कृषक उन्नति योजना के तहत धान के अंतर के राशि का किसान के बैंक खातों में अंतरण को लेकर सभी को आमंत्रित किया गया वह जानकारी दि गई जिसमें सभी लाभार्थियों द्वारा पूर्ण रूप से मोदी की गारंटी के साथ पुनः तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाने के लिए तैयार है कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य तेजस पाल चरोदा मंडल के अध्यक्ष अजय साहू उपाध्यक्ष महेंद्र साहू खिलावन देवांगन, हुपेंद्र चंद्रा, अभिषेक शर्मा, दीप पटेल, नितेश शर्मा व युवा साथी नगरवासी उपस्थित रहे।
[URIS id=9218]