भिलाई 13 मार्च 2024। भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्राष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टर एवं बॉडी बिल्डर श्री कृष्णा साहू ने 21 वर्षों बाद पॉवर लिफ़्टिंग में पुनः स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई है । इन्होंने बीआईटी कॉलेज दुर्ग में 27वी छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के मास्टर वर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र टीम की तरफ़ से भाग लेते हुए बेंचप्रेस में 90 किलो तथा डेडलिफ्ट में 160 किलो, कुल 250 किलो लिफ्ट कर 2-स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई है ।उल्लेखनीय है कि कृष्णा साहू को वर्ष 1985 से अभी तक मध्यप्रदेश शासन द्वारा विक्रम अवार्ड (1992), छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शहीद गुंडाधुर अवार्ड (2002), वीर हनुमान सिंह अवार्ड (2016) तथा मिस्टर इंडिया 1989, स्ट्रॉंग मेन ऑफ़ इंडिया (1990) में खेल पुरस्कार प्रदान किया गया है । इन्होंने अब तक 15 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कुल 7 रजत व कास्य पदक जीतकर भारत देश, छत्तीसगढ़ राज्य व भिलाई इस्पात संयंत्र का गौरव बढ़ाया है साथ ही भारतीय टीम के प्रशिक्षक, निर्णायक व जूरी प्रमुख के रूप में निरंतर भाग ले रहें हैं । इस उपलब्धि को बरकरार रखने में भिलाई इस्पात संयंत्र का सहयोग हमेशा मिलता रहा है । वर्ष 1987 में बीएसपी ने कृष्णा साहू को खेल कोटें में नौकरी प्रदान कर सेवा करने का अवसर दिया है । उक्त उपलब्धियों पर श्री कृष्णा साहू को अभी हाल ही में शपथ फाउंडेशन द्वारा भिलाई रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इस उपलब्धि पर कृष्णा साहू ने अपने गुरु स्वर्गीय श्री विजय हिंदुस्तानी, श्री एवन जैन, श्री सुखलाल जंघेल, स्वर्गीय श्री जीपी शर्मा (पूर्व इंटक महासचिव, बीएसपी), भिलाई इस्पात संयंत् प्रबंधन, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के पदाधिकारियों, पॉवर लिफ़्टरो एवं अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
[URIS id=9218]