• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

मुखबीर की सूचना पर अमलेश्वर थाना क्षेत्र में जुआ खेलते रायपुर के आरोपी गिरफ्तार, नदी किनारे बैठकर खेल रहे थे जुआ, 12 आरोपी गिरफ्तार, 85, 750 रूपये नगद एवं 11 नग मोबाईल फोन जप्त

मुखबीर की सूचना पर अमलेश्वर थाना क्षेत्र में जुआ खेलते रायपुर के आरोपी गिरफ्तार, नदी किनारे बैठकर खेल रहे थे जुआ, 12 आरोपी गिरफ्तार, 85, 750 रूपये नगद एवं 11 नग मोबाईल फोन जप्त

    दुर्ग। 13 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : थाना अमलेश्वर एवं एसीसीयू दुर्ग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर खासून नदी किनारे बैठ कर जुआ खेल रहे 12 जारी को गिरफ्तार कर उनसे 85, 750 रूपये नगद एवं 11 नग मोबाईल फोन कीमत करीबन 65,000 रूपये कुल जमा 1,50,750 रूपये जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च को पुलिस अधीक्षक  जिला दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन जिला दुर्ग देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगानेहेतु अभियान कार्यवाही दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम जमराव स्थित सार्वजनिक स्थान खासून नदी किनारे गौठान के पास खुले स्थान में कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआं खेल रहे है की सूचना पर एसडीओपी पाटन एवं थाना अमलेश्वर एवं एसीसीयू दुर्ग की संयुक्त टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। इस रेड कार्यवाही के दौरान जुआंडियान राजा बघेल, अनिलकुमार सिंह, मनोज यादव, अजय कारवानी, गब्बर उर्फ शेख बाबुद्दीन, विवेक पाण्डे, सौरभ जैन, नसीर खान, शुभम कुरें, गुलाब दास मारकण्डे, माहित यादव, विश्वनाथपाण्डेय से कुल 85750 रूपये, 52 परत्ती ताश एवं 11 नग मोबाईल फोन को समक्ष गवाहान जप्ती कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पाटन, थाना प्रभारी अमलेश्वरनिरीक्षक अनिल पटेल, प्र आर. शोभाराम साहू एवं एसीसीयू दुर्ग के निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, प्र. आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर बंजीर,आरक्षक तिलेश्वर राठौर, फारूख, जगजीत जग्गा, धीरेन्द्र, अनुप शर्मा, शहबाजखान, भावेश पटेल एवं पंकज चतुर्वेदी का सरहानीय योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
1. राजा बघेल पिता बउआ बघेल उम्र 3४ साल निवासी सतनामी मोहल्ला सरकारी कुंआ के पास तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर,
2. अनिल कुमार सिंह पिता स्व0 सुखलाल सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी गोकुल नगररोड मोतीनगर टिकरापारा जिला रायपुर,
3. मनोज यादव पिता स्व0 जगदीश यादव उम्र 37 वर्ष निवासी मुक्ति धाम के सामने तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर,
4. अजय कारवानी पिता स्व0 लखमी चंद कारवानी उम्र 47 साल निवासी सिंधी कालोनी गली नं. 03 तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर,
5. गब्बर उर्फ शेख बाबुद्दीन पिता मरहुम शेख अजमुद्दीन उम्र 49 साल निवासी राजा तालाब नुरानी चौक सिविल लाईन जिला रायपुर,
6. विवेक पाण्डेय पिता किशोर पाण्डेय उम्र 34 साल निवासी सिंधी कालोनी गलीनं. 05 रेवणी कारखाना के बाजु तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर,
7. सौरभ जैन पिता रमेश कुमार जैन उम्र 30 साल निवासी राजेन्द्र नगर सरोजनर्सिंग होम के पास जिला रायपुर,
৪. नसीर खान पिता कदीर खान उम्र 47 साल निवासी सेन्चुरी कालोनी सेक्टर 04 शिव मंदिर के पीछे म. नं. 36 थाना डीडीनगर जिला रायपुर,
9. शुभम कुरें पिता सेवक राम कुरें उम्र 28 साल निवासी सतनामी बस्ती सिंगलजैतखाम तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर,
10. गुलाब दास मारकण्डे पिता लैन दास मारकण्डे उम्र 30 साल निवासी सतनामी बस्ती सिंगल जैतखाम तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर,
11. मोहित यादव पिता छगन लाल यादव उम्र 18 साल सुन्दर नगर डगनिया सरकारी स्कुल के पास थाना डीडीनगर जिला रायपुर,
12. विश्वनाथ पाण्डेय पिता स्व0 रामानुज पाण्डेय उम्र 30 साल निवासी श्याम नगरकृष्ण मंदिर तेलीबांधा जिला रायपुर।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *