दुर्ग। 14 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं निगम अफसरों के साथ मॉर्निंग विजिट के दौरान नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नाका ओवरब्रिज के सामने जीरो वेस्ट सेंटर एवं वार्ड 60 व वार्ड 21 सिंधिया नगर पहुंचे जहां उन्होंने नालियों एवं सड़क की सफाई कार्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। नाली एवं सड़को की सफाई को निरन्तर करने की बात कही, उन्होंने सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को हर वार्ड में रोस्टर के अनुरूप सफाई करवाने के निर्देश दिए। विजिट के दौरान कलेक्टर सुश्री चौधरी ने वार्ड 21 के नागरिकों से चर्चा की और उनकी समस्यों से रूबरू होकर जल्द निराकरण करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये, उसके बाद कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा मणि कंचन (जीरो वेस्ट सेंटर) केंद्र वार्ड 60 में पहुँचकर निरीक्षण करते हुए सेंटर सुपरवाइजर एवं स्वच्छता दीदियों से कचरे से निकलने वाले कचरे के प्रकार और कुल मात्रा की जानकारी ली गई। साथ ही शहर के वार्डों से कचरा संग्रहण की जानकारी ली गई। जीरो वेस्ट की सुपर वाइजर ने बताया कि 4 वार्डों से कुल 1123 घर से 4.8 टन कचरे को प्रोसेसिंग किया जाता है। वार्ड में सर्वे के दौरान डोर टू डोर कलेक्शन में कचरे नही दिए जाते है, जिस पर कलेक्टर ने कहा कि जिनके द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन में कचरा नही दिया जाता उन्हें नोटिस जारी कर जुर्माना वसूल किया जाए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के मौके पर नाली सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारी से कहा कि जितनी भी नालियां जाम की स्थिति में बनी हुई है उन सभी नालियों को चिन्हित कर निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था बनाये, सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाये एवं सड़क किनारे झिल्ली, पन्नी फेकने वाले ठेले-खोमचे पर जुर्माने की कार्रवाही करें, निरीक्षण के दौरान शहर में प्रकाश व्यवस्थाओं को लेकर निगम आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर को निर्देश देते हुए कहा कि गली मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट जहां बंद पड़ी हो तत्काल सुधारकर प्रकाश व्यवस्था बनाये। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
[URIS id=9218]