• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

उडीसा राज्य के 30 सदस्यों की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 का किया निरीक्षण, दवाओं का रखरखाव और स्वास्थ्य केंद्र का स्तर देखकर हुए आश्चर्य चकित

उडीसा राज्य के 30 सदस्यों की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 का किया निरीक्षण, दवाओं का रखरखाव और स्वास्थ्य केंद्र का स्तर देखकर हुए आश्चर्य चकित

भिलाई। 16 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में उडीसा राज्य की 30 सदस्यों की टीम ने विभिन्न 12 प्रकार की सेवाएं जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर दिया जाता है उसका निरीक्षण किया खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि टीम लीडर डॉ. नैना सामल सीएचओ टीम उडीसा एंव डॉ. राशिद खान जा. पा इगो के साथ 28 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।  उन्होंने ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के लेबर रूम, दवाई वितरण लैब की व्यवस्था वार्ड ओर गर्भवती माताओं का पंजीयन, डिलीवरी, नवजात का टीकाकरण, किशोरी व किशोर कार्यक्रम का संचालन, एनसीडी अंतर्गत रक्तचाप, शुगर, कैंसर की स्क्रीनिंग, प्रसव पश्चात भर्ती मरीजों की प्रक्रिया, इमरजेंसी सर्पदंश कैसे मैनेज करते हैं, एक्सीडेंट केसेस कैसे अटेंड करते हैं, परिवार नियोजन कार्यक्रम में क्या काउंसिलिंग की जाती है, प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम में एएनसी की स्क्रीनिंग, हाई रिस्क एएनसी कैसे अटेंड करवाते हैं। डॉ. भुनेश्वर कठौतिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उड़ीसा राज्य में हेल्थ सेंटरों में पदस्थ सीएचओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 की सेवाएं संधारण, दवाओं का रखरखाव और डिलीवरी रूम देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि  ये सेवाएं तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर की है ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में उपलब्ध कराने के लिए निश्चित रूप से टीम वर्क, आपसी तालमेल का योगदान है। टीम की प्रभारी डा नैना सामल  ओर जा पा इगो के डॉ राशिद खान ने कहा प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भिलाई का मानक एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर का है। आईएचआईपी  प्रदेश में तीसरे स्थान पर है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश के लिए भिलाई अस्पताल एक मिसाल है। नेशनल हाईवे रोड पर होने पर प्रतिदिन 150 से 200 ओपीडी रहती है। औसत प्रतिदिन 3 से 5 संस्था गत प्रसव होता है, क्षेञीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, कार्यक्रम में सीएओ भोज देशमुख भेडसर, सबा कुरैशी, स्नेहा सोलोमन अंजोरा ढाबा आरएमए प्रज्ञा कुशवाहा, सोनल मेहर, श्रीमती आर विश्वास डा अर्चना पांडेय,गुलशन खलखो,आकांक्षा आर कओलूस, सरस्वती ठाकुर,चम्पा कली सोनी, देवेन्द्र राजपूत, स्मिता बागडे, तृप्ति चंद्राकर फार्मासिस्ट आलिया खातून,समीर रात्रे, हिमांशु सूर्यवंशी, मीरा साहू, सहित उपस्थित रहे।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *