• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

पोटिया क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुए चर्चित अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद दो आरोपियों ने मिलकर की थी हत्या, एक आरोपी ने किया सरेंडर, दूसरे को तिल्दा से किया गिरफ्तार

पोटिया क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुए चर्चित अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद दो आरोपियों ने मिलकर की थी हत्या, एक आरोपी ने किया सरेंडर, दूसरे को तिल्दा से किया गिरफ्तार

दुर्ग। 21 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : पादनापुर थाना अंतर्गत पोटिया क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुए चर्चित अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद दी आरोपियों ने मिलकर मृतक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को तिल्दा क्षेत्र  से गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल एक और आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गौकरण धृतलहरे पिता स्व०विश्वनाथ धृतलहरे, उम्र-42 वर्ष, निवासी वार्ड 54, कुंदरापारा पोटिया चौक, थाना पदमनाभपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 मार्च को इसका छोटा भाई मृतक तोपचंद धृतलहरे दोपहर करीबन 2.00 बजे अपने घर से निकला था, जो 18 मार्च के सुबह तक घर वापस नहीं आया था जिसका आसपास पता तलाश करने पर मोहल्ले वासियों के द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि मृतक तोपचंद धृतलहरे अपने साथी विष्णु साहू राजा मारकण्ड़े, अनिल कुमार ठाकुर, अनिल नौरंगे, वीरू सतनामी के साथ मनीष पेट्रोल पंप के पीछे नाला के पास पोटिया दुर्ग में शराब पार्टी मनाने गये थे, जहां पर 18 मार्च के सुबह 07.00 बजे जाकर देखा तो प्रार्थी का भाई मृत हालत में खेतपर पड़ा हुआ था जिसके सिर में चोट आकर खुन निकला हुआ था, पास में खुन लगे हुये पत्थर व सिमेंट पोल का टुकड़ा, शराब की शीशी, डिस्पोजल पड़ा हुआ था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर, अपराध धारा 302 भादवि कायम करविवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि संदेहीअनिल नौरंगे तिल्दा जाकर कर छुपा है, उक्त अपराध में अग्रिम विवेचना एवं धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा तत्काल एक विशेष टीम गठित करनगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी पदमनाभपुर अक्ष्य प्रमोद साबद्रा तथा सिविल टीम के रवाना होकर मौके पर दबिश देकर आरोपी अनिल नौरंगे पिता स्व0 जीवराखन नौरंगे, उम्र-23 वर्ष, निवासी कुंदरापारा, पोटियाचौक, दुर्ग, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छoग० ) को पकड़ा गया तथा पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने दोस्त वीरु सतनामी के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया। आरोपी अनिल नौरंगे द्वारा जुर्म कबूल करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारकर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी वीरू सतनामी ने जिला न्यायालय दुर्ग में आत्मसमर्पण किया है।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मैं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन,(भापुसे) के नेतृत्व में थाना प्रभारी पदमनाभपुर अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे), सउनिरामस्वरूप कुरेशिया, प्र०आर०-446, आनंद तिवारी, आरक्षक-1362, प्यारे लाल साहू,आरक्षक- 990 देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक- 131 भरथरी निषाद एवं सिविल टीम का विशेषयोगदान रहा।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *