दुर्ग। 28 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्ग रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन से राम भक्तों की दूसरा जत्था रवाना हुआ, आस्था स्पेशल ट्रेन को दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, डोमन लाल कोर्सेवाडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आस्था स्पेशल ट्रेन से बड़ी संख्या में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के जनमानस रवाना हुए।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि आज दुर्ग रेलवे स्टेशन से लगभग 650 से 700 आम जनमानस रवाना हुए हैं हम सभी को अवसर प्राप्त नहीं होता की रामलला के दर्शन हो जाए किस्मत वालों को रामलला अपने दरबार पर दर्शन को बुलाते हैं छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा आगामी दिनों में रामलला दर्शन योजना के तहत सीनियर सिटीजन को दर्शन के लिए लेकर जाएगी। मर्यादा पुरुषोत्तम राम हम सभी के आस्था के केंद्र हैं और उनकी मनमोहक बाल छवि देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है। देश की विपक्षी पार्टी हमेशा हमसे कहती थी मंदिर कब बनाओगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया गया। एक माह के अंतर्गत 67 लाख से अधिक राम भक्तों ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के दर्शन किए हैं।
[URIS id=9218]