सरगुजा 27 मार्च 2024। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर आगामी आमचुनाव को देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में थाना कमलेश्वरपुर में हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।थाना कमलेश्वरपुर में प्रार्थी झिटकू मंझवार पिता पूरन मझवार, उम्र 26 वर्ष, निवासी ललया, थाना कमलेश्वरपुर द्वारा सूचित किया गया पत्नी 25 मार्च को रात लगभग 10 बजे खाना खाकर उसके साथ सोयी थी। सुबह लगभग 05 बजे प्रार्थी अपने पत्नी को उठाया तो नहीं उठी, हाथ-पैर ठण्डा हो चुका था। सिर के पीछे से खून निकल रहा है, देखकर अपने पिता पूरन को बताया जो थाना के डॉयल 112 गाड़ी को फोन कर सूचना दिये हैं, शामपति को मौत सिर में चोट लगने व खून निकलने से हुआ है। रिपोर्ट पर मर्ग इण्टीमेशन दर्ज कर शव पंचनामा व अन्य जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई। मर्ग जांच दौरान निरीक्षण घटना स्थल वारिसान, गवाहों का कथन लिया गया, मृतिका का पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर प्रार्थी/मृतिका का पति झिटकू मंझवार द्वारा दिनांक घटना को अपनी पत्नी से शराब पीने की बात को लेकर नाराज होकर मारपीट करना व उसके पश्चात् लकड़ी का फारी से वार कर हत्या करना स्वीकार किया। झिटकू मझवार के विरूद्व 302 धारा के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो बताया कि दिनांक 25/03/2024 को अपनी पत्नी शामपति को शराब पीने से मना किया था, किन्तु आरोपी की पत्नी इसकी बात को न मानकर शराब पी ली थी, तब आरोपी उसे डांटते हुए शराब क्यों पी ली हो कहने पर आरोपी के साथ बहस करने लगी। तब आरोपी गुस्से में आकर अपनी पत्नी को घर से बाहर एक झापड़ मारा जिससे मृतिका जमीन में गिर गई।शराब के नशे में थी, तब आरोपी घर के अन्दर ले जाकर लकड़ी के फारी से सिर व कमर में मार दिया। जिससे सिर में चोट लगकर खून निकल रहा था, जिससे मृतिका की मृत्यु हो गई। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी झिटकू मंझवार पिता पूरन मझवार, उम्र 26 वर्ष, साकिन ललैया थाना कमलेश्वरपुर को प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, आरक्षक देवदत्त सिंह, आरक्षक आदेश कुमार, मदन पैंकरा, अर्जुन पैंकरा और अन्य कर्मचारियों की भूमिका पकड़ने में महत्वपूर्ण रही।
[URIS id=9218]