भिलाई तीन 12 फरवरी 2024। कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन का पुतला दहन किया गया।बीजेपी ने महतारी वंदन योजना में महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 राशि देने की घोषणा की है । इस योजना में जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियमावली बनाई गई,उस नियमावली को लेकर कांग्रेस कमेटी ने रेल नगर में धरना प्रदर्शन कर राज्य शासन का पुतला जलाया है। जिला अध्यक्ष सुप्रीय टीम्भुरकर कहा कि नियमावली में जैसे फॉर्म भरते समय पति का पैन कार्ड मांगना और परिवार के सदस्य इनकम टैक्स के दायरे में अथवा इनकम टैक्स पे करते हैं तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। महिला अथवा उनके परिवारजनों अगर लाभ के पद में है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।उलुल -जुलूल नियमावली बनाकर छत्तीसगढ़ महतारी माता बहनों के साथ छत्तीसगढ़ शासन ने उनकी भावना के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। जबकि विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान घर-घर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा फार्म भरवाए गए और खुद केंद्रीय मंत्री भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उस वक्त के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पत्नी समेत छत्तीसगढ़ की समस्त महिलाओं को महातारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। वर्तमान में भाजपा के मंत्री चुनाव के दौरान कहा था प्रत्येक महिला को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा और विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उसे वक्त के भाजपा प्रत्याशी अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि कलेक्टर की पत्नी और प्रत्येक घर में जितने भी विवाहित महिलाएं होगी उन सभी को महतारी वंदन योजना के तहत₹1000 राशि मिलेगी। लेकिन सरकार बनने के पश्चात इस वादे से मुकर गए हैं । यह सीधा-सीधा छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ छलावा है। सरकार बनने के पश्चात महतारी बंधन योजना में नए-नए नियमावली को लागू कर दिया। आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जो सपना महिलाओं को दिखाया गया। अब कठोर नियमावली की वजह से महिलाओं को सपना चकनाचूर हो गया और महिलाएं फॉर्म लेकर इधर-उधर भटक रही है। इसी नियमावली को लेकर छत्तीसगढ़ शासन का पुतला जलाया गया है। नियमावली में बदलाव हो और सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए एक ₹1000 हर महीने दिए जाएं। पुतला दहन कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश विभाग एवं जिला अध्यक्ष सुप्रिय टेम्भूरकर (आनंद) कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद कुमार, प्रदेश सचिव बाबूलाल नायक, असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रमुख रमणा मूर्ति एवं दिलीप ध्रुव,युवक कांग्रेस अहिवारा प्रमुख आफताब, संगीत सोरी, धनेश बर्मन, देव, जीतू , इंदिरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[URIS id=9218]