भिलाई। 20 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का वार्षिक अधिवेशन 18 फरवरी 2024 को ग्राम लिमतरा में संपन्न हुआ । सभा स्थल स्वर्गीय तुयेंद्र हरि माधारिया स्मृति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता चोवाराम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज संयोजक दुलारी वर्मा राज प्रधान दुर्ग राज अति विशिष्ट अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा टंक राम वर्मा कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन डोमन लाल कोसेवाड़ा विधायक अहिवारा डॉक्टर लाखेस मढ़ रिया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यनारायण मढ़रिया न्यूरो सर्जन डॉ नलिनी मढ़रिया स्त्री रोग विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अरुण मढ़रिया संचालक गायत्री हॉस्पिटल मनोज वर्मा अध्यक्ष भोला कुर्मी क्षत्रिय समाज सीताराम वर्मा पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष मन्नू लाल परगनिया पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया समाजसेवी आकाश कुर्रे जिला पंचायत सदस्य दुर्ग मंजू नेताम सरपंच ग्राम पंचायत लिमतरा के आथित्य में ग्राम लिमतरा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ । सर्वप्रथम प्रातः ग्राम के समस्त स्वजातीय गण महिलाओं एवं केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा राज प्रधान दुलारी वर्मा केंद्रीय उपाध्यक्ष महेश वर्मा महिला,युवा अध्यक्ष गीता वर्मा, निमेश तिकीरिहा के नेतृत्व ग्राम के सम्मानित जनों के द्वारा कलश यात्रा सभा स्थल से होकर ग्राम से होते हुए विभिन्न देवालय में पूजा अर्चना करते हए ग्राम भ्रमण कर स पुन वापस सभा स्थल पर पहुंच कर ध्वजारोहण केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया। उसके बाद महापुरुषों के तेल चित्र पर पूजा अर्चना कर वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। समाज गौरव गीत किरण वर्मा, साधना वर्मा, वीणा वर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। खुशी मढ़रिया के द्वारा राज गीत एवम स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सभा स्थल में ही हमारे दिवंगत पोखन वर्मा केकती मढ़रिया को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । दुर्ग राज्य के पदाधिकारी ग्राम के स्वजातीयगण के द्वारा मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया। उसके पश्चात प्रतिवेदन वाचन में सर्वप्रथम राज प्रधान दुलारी वर्मा ने अपना प्रतिवेदन वाचन किया उनके द्वारा कहा गया कि हमारे कार्यकाल में 12 बैठक एवं दो विचार गोष्ठी कार्यशाला किया गया । इस वर्ष प्रकरण में 66 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 4 प्रकरण लंबित है । हमें समाज में सुधार करने की आवश्यकता है । हमारे समाज के व्यक्ति का पहचान नगर इकाइयों में अभी भी अपूर्ण है दुर्ग राज में विभिन्न ग्रामों में लगभग एक करोड़ का कार्य प्रस्तावित है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री एवं सांसद का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। दुर्ग राज में प्रतिभावान बच्चों के लिए कुछ कर सके हमने अपने वरिष्ठ जनों से सलाह लेकर राज्य छात्रवृत्ति को लागू किया जिसमें किसी भी तीन पदाधिकारी को संचालन करने का अधिकार दिया 7 सदस्य टीम बनाकर निरंतर कार्य करने का प्रस्ताव लाया और 20 लख रुपए छात्रवृत्ति कोर्स में एकत्रित करने हेतु लक्ष्य बनाया वर्तमान में 801900 बैंक में और 50000 नगद राशि है । यह हमेशा छात्रवृत्ति कोष चलता ही रहेगा। हम आभारी है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिन्होंने सर्वप्रथम 5 लाख देकर हमारे हाथ को मजबूत बनाएं हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने मंजिल तक पहुंचने कामयाब होंगे। समाज में अंतर जाति विवाह हो रहा है और बड़े-बड़े पदों पर सम्माननीय गणों के द्वारा कार्ड में नाम छपवाकर शादी कार्यक्रम में शामिल होकर समाज में गतिरोध करने का प्रयास कर रहे जो चिंतन का विषय है । सालियों के द्वारा विवाह के समय जूता छुपाने का रिवाज पिक्चर देखकर बच्चे कर रहे हैं वह बंद होना चाहिए। हेमंत मढ़रिया ने अपने प्रतिवेदन वचन में कहा की हम सभी का दायित्व बनता है कि सामाजिक नियमों वृत्तियों का पूर्ण रूपेण पालन करें। जिससे औरों को प्रेरणा मिल सके सामाजिक विधान का हम अक्षर से पालन करें । जिससे समाज को संबल प्रदान हो। राज्य मंत्री रमाशंकर वर्मा ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि समाज की विधान एवं आचार संहिता का परिपालन करते हुए सभी प्रकरणों का निपटारा किया गया है। अनियंत्रित मद्यपान नशाखोरी के दुष्परिणाम स्वरूप दंपतियों के द्वारा परस्पर बेहतर सामाजिक सामंजस्य के अभाव के कारण पक्ष करो द्वारा संबंध विच्छेद तथा विजातीय विवाह की जानकारी संबंधी प्रकरण की सुनवाई के दौरान गृहस्थ जीवन के प्रति युवा पीढ़ी की और संवेदनशीलता से हृदय बाधित हो जाता है । कोषाध्यक्ष पीला राम वर्मा ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि राजकोष में भोज मुक्त सहयोग अनिवार्य सदस्यता तथा आवेदन शुल्क की राशि जमा होती है जिसमें एक चौथा हिस्सा ग्राम नगर इकाई को तथा एक चौथा हिस्सा केंद्र को जाता है बचत आदि राशियों से राज्य की गतिविधियों संचालन किया जाता है जिसमें साल भर अनेकों छोटे बड़े आयोजन छात्रवृत्ति दिया जाता है। महिला अध्यक्ष गीता गुलाब वर्मा ने कहा दुर्गराज महिला अध्यक्ष के रूप में मुझे समज में सेवा देने का अवसर प्राप्त हुआ आप सभी का धन्यवाद मनवा कुर्मी क्ष समाज जब से संगठित हुआ है तब से महिला लोगो का समाज एवं भागीदारी रही है हमारा समाज हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है और आज निष्ठा पूर्व अपने दायित्व का निर्माण कर रही हूं । किसी भी संगठन की ताकत आधार स्तंभ महिला शक्ति होती है जिसे समाज में महिला जितने जागरूक गंभीर ऊर्जावान एवं समर्पित होंगे स्वाभाविक है कि समाज में उतनी ही द्रुतगति से उन्नति करता रहेगा। युवा अध्यक्ष निमेष कुमार टिकरिया ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान युवा साथियों के सहयोग से अधिक सादिक संख्या में समाज की युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के लिए जागरुक कर उन्हें जोड़ने का प्रयास किया और पूरे समय पूरी तन्मयता से करता रहूंगा । इसी प्रकार प्रतिवेदन वचन में भिलाई नगर इकाई प्रमुख कोमल धुरंधर भिलाई चरोदा नगर इकाई प्रमुख मोरध्वज वर्मा कुम्हारी नगर इकाई प्रमुख ओम नारायण वर्मा एवं जामुल नगर इकाई इकाई प्रमुख मंजू वर्मा के द्वारा अपना प्रतिवेदन वाचन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने कहा कि हमें समाज में संगठित होकर काम करने की आवश्यकता है। अपने कार्यकाल के दौरान जो कार्य किया उसे सब के सामने रख कर कहा आप सभी को विचार करना चाहिए कि आप सब ने क्या खोया और क्या पाया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने कहा की विधवा विवाह समान महिला की तरह होना चाहिए जिसके लिए हमारे द्वारा पूर्व राज अधिवेशनप्रस्ताव लाया जा चुका है ।और आगे महा अधिवेशन में हमारे द्वारा तलाक के संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा ।और समस्त स्वजातीय गणों से अनुरोध किया कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में महा अधिवेशन में अपनी उपस्थिति प्रदान करे।
समाज में आदर्श विवाह ग्राम सेलूद, कुरूद, लिमतरा के दो जोड़ी शादी संपन्न हुआ हमारे अतिथियों के द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया । प्रतिभा वान छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान किया गया । विशेष प्रतिभा के धनी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान दिया गया । गांव के अधिक उम्र के बुजुर्ग का सम्मान किया गया । विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा संपन्न को सम्मानित किया गया।बच्चों एवम स्वजातीय महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन हरिशंकर मढ़रिया संचालक आशिर्वाद हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक सुजीत बघेल, मन्नू लाल परगनिहा सलाहकार राधेश्याम वर्मा, ईश्वरी वर्मा, चंद्र कुमार वर्मा, बिसुहा मढ़, रिया, संजय बंछोर, जसवंत वर्मा,मिथिला खीचीरिया, सह सचिव महेंद्र वर्मा, शारदा वर्मा,मीडिया प्रभारी खिलेश वर्मा,दिनेश वर्मा, योगेंद्र वर्मा, संगठन मंत्री राजेश वर्मा, नरेंद्र वर्मा, प्रेमलाल वर्मा, सावित्री वर्मा, समाज सेवक सुदर्शन वर्मा कार्यकारिणी सदस्य साधना वर्मा विटावन वर्मा, माधुरी वर्मा,के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्य, समस्त क्षेत्र प्रधान, ग्राम प्रमुख,ग्राम लिमतरा के समस्त स्वजातीय क्षेत्र प्रधान उभय बंछोर ग्राम प्रमुख अर्जुन मढ़ रिया, रूप नारायण बंछोर, मुकेश कश्यप, महेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
[URIS id=9218]