भिलाई 18 जनवरी 2024।अयोध्या धाम से ज्योति कलश छत्तीसगढ़ पहुंची है। जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दर्शन कर भिलाई रवाना किया है। ज्योति कलश को भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री रज्जन अकील, भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी प्रग्नेश पटेल और शाहनवाज कुरैशी सानू छत्तीसगढ़ लेकर पहुंचे हैं। अयोध्या से बड़े दिनेश ने कार सेवक प्रबंधन ने पहली ज्योति कलश छत्तीसगढ़ भेजा है।
ज्योति कलश से जोत लेकर छत्तीसगढ़ के हर मंदिर में ज्योति प्रज्वलित किया जाएगा। अयोध्या श्री राम लला मंदिर से बड़े दिनेश ने ज्योति कलश को प्रदान कर प्रदान किया। जिसे इनोवा क्रिस्टा cg08 3215 में 28 घंटे लगातार गाड़ी चलाकर रायपुर पहुंचा गया है। सीएम निवास से इसे रवाना कर सांसद विजय बघेल के निवास भिलाई भेजा गया है। यहां से यह नागपुर आरएसएस मुख्यालय पहुंचा जावेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ज्योति कलश से जोत लेकर हर मंदिर तक पहुंचाने का जिम्मा भाजपा के पदाधिकारी स्वयंसेवकों एवं सभी साथियों को दिया है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री रज्जन अकील ने कहा कि भाई चारा का संदेश देते हुए हमको जो शामिल किया गया यह गर्व की बात है। मुसलमान परिवार को चुना ज्योति कलश के लिए यह प्रेम का संदेश देता है। रास्ते भर स्वागत होते हुए बिलासपुर , रायपुर और अब भिलाई में रखा गया है।
[URIS id=9218]