भिलाई तीन 1 जनवरी 2024। भिलाई नेहरू नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे सात दिवसीय विराट श्रीमद् भागवत भव्यता के साथ संपन्न हुआ।देवश्री कहते हैं किसी अंधेरे जीवन को अगर तुम रोशनी का एक कतरा भी दे सको तो समझो तुम्हारा मंदिर में ज्योत जगाना सफल हुआ। अभाव के अंधेरे में डूबी जिंदगी को खुशी की रोशनी देने वाला आपका एक कदम एक प्रयास केवल उनका ही नहीं आपको भी खुशहाल कर देता है क्योंकि ऐसा करना आपको ईश्वर की कृपा का अधिकारी बना देता है इसलिए सेवा धर्म अपनी है।इसी के साथ श्री कृष्ण – सुदामा के चरित्र का सुंदर वर्णन करते हुए कथा को प्रेम पूर्वक संपन्न किया।आचार्य देव श्री जी के सानिध्य में विराट महायज्ञ, हवन में विशिष्ट मंत्रो द्वारा पूर्णाहुति उपरांत गुरु दीक्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ विभिन्न शहरों से आए सभी भक्तजन बड़ी संख्या में पधार कर इस यज्ञ में शामिल हुए। आचार्य देवश्री ने नए शिष्यों को गुरु मंत्र, दीक्षा प्रदान की जिसमें अनेक भक्तजन दीक्षित हुए । समापन समारोह के इस अवसर पर आचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजनकर्ता एवं पूरी टीम को बधाई दी । कार्यक्रम को सफल बनाने विजय अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राजेश दीवान, प्रशांत शर्मा, सुनील अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विनोद सलाट, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, लवी अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, राहुल कुडके ,रविंद्र झा, रेखा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल , नीलम अग्रवाल, सीमा दीवान, कीर्ति अग्रवाल ,गीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल एवं समस्त भक्तजनों का विशेष योगदान रहा ।
[URIS id=9218]